इस योजना के तहत देश के 2.82 करोड़ घर हुए 'रोशन', अंतिम छोर तक बिजली पहुंचाना लक्ष्य

केंद्र सरकार की मानें तो 'सौभाग्य योजना' दुनिया की सबसे बड़ी विद्युतीकरण योजनाओं में से है. इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर, 2017 को किया था. दरअसल, केंद्र सरकार की प्रमुख सौभाग्य योजना से 2.82 करोड़ परिवारों को बिजली मिली है. इस बारे में बिजली मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी.

Advertisement
घर-घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य घर-घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • 1 मार्च तक 2.82 करोड़ घरों का विद्युतीकरण
  • ग्रामीण क्षेत्रों पर सरकार का फोकस
  • सरकार का लक्ष्य, हर घर हो रोशन

केंद्र सरकार की मानें तो 'सौभाग्य योजना' दुनिया की सबसे बड़ी विद्युतीकरण योजनाओं में से है. इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर, 2017 को किया था.

दरअसल, केंद्र सरकार की प्रमुख सौभाग्य योजना से 2.82 करोड़ परिवारों को बिजली मिली है. इस बारे में बिजली मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी.

मंत्रालय ने इस योजना के चार साल पूरे होने के मौके पर कहा, 'सौभाग्य योजना शुरू होने के बाद से इस साल 31 मार्च तक 2.82 करोड़ घरों का विद्युतीकरण किया गया है.'

Advertisement

मंत्रालय की मानें तो मार्च- 2019 तक देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली से वंचित 2.63 करोड़ इच्छुक परिवारों को 18 माह के रिकॉर्ड समय में बिजली कनेक्शन दिया गया.

सात राज्यों में असम, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थन और उत्तर प्रदेश ने सूचित किया था कि 31 मार्च, 2019 तक बिजली से वंचित 18.85 लाख परिवारों की पहचान की गई, जो पहले बिजली कनेक्शन नहीं लेना चाहते थे. बाद में उन्होंने कनेक्शन लेने की इच्छा जताई. इसके बाद उन्हें भी इस योजना के दायरे में लिया गया है.

मोदी सरकार का कहना है कि सौभाग्य योजना का मकसद अंतिम छोर तक बिजली कनेक्शन पहुंचाकर ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी इलाकों में गरीब परिवारों तक बिजली पहुंचाना है. इस योजना पर कुल खर्च करीब 16,320 करोड़ रुपये बैठेगा. योजना के लिए सकल बजटीय समर्थन (जीबीएस) 12,320 करोड़ रुपये है.

Advertisement

योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों के लिए कुल खर्च 14,025 करोड़ रुपये बैठेगा, जिसमें जीबीएस का हिस्सा 10,587.50 करोड़ रुपये है. वहीं शहरी परिवारों के लिए कुल खर्च 2,295 करोड़ रुपये बैठेगा जबकि इसके लिए जीबीएस 1,732.50 करोड़ रुपये है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement