Advertisement

त्‍योहारी मौसम में SBI का एक और तोहफा, घर खरीदना होगा आसान

त्‍योहारी मौसम को ध्‍यान में रखकर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने ब्‍याज दरों में कटौती की है.

होम लोन की दरों में 0.25 फीसदी तक की छूट होम लोन की दरों में 0.25 फीसदी तक की छूट
aajtak.in
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • होम लोन की दरों में 0.25 फीसदी तक की छूट
  • त्‍योहारी मौसम में दूसरी बार SBI ब्‍याज दरों में कटौती
  • 75 लाख तक का घर खरीदने वालों को लोन पर 0.25% की ब्याज छूट

त्‍योहारी मौसम में ग्राहकों को लुभाने के लिए देश के निजी से लेकर सरकारी बैंक तक तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं. इसी कड़ी में एसबीआई ने एक बार फिर ग्राहकों के लिए बड़ा ऑफर दिया है. दरअसल, बैंक ने अपने ग्राहकों को होम लोन की दरों में 0.25 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है. त्‍योहारी मौसम में ये दूसरी बार है जब एसबीआई ने ब्‍याज दरों में कटौती की है.

Advertisement

75 लाख रुपये के घर पर 
एसबीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक 75 लाख रुपये तक का घर खरीदने वालों को होम लोन पर 0.25 फीसदी की ब्याज छूट मिलेगी. आपको यहां बता दें कि बैंक ये छूट सिबिल स्कोर के आधार पर देगी. वहीं, ऑफर का लाभ लेने के लिए योनो ऐप का इस्‍तेमाल करना होगा. 

देखें: आजतक LIVE TV

पहले भी फेस्टिव ऑफर कर चुका है लॉन्‍च

हाल ही में एसबीआई ने फेस्टिव ऑफर भी लॉन्‍च किया था. इस ऑफर के तहत पर्सनल, गोल्‍ड या होम और कार लोन की प्रोसेसिंग फीस को माफ करने की बात कही गई तो वहीं ब्‍याज दर में भी कटौती की गई है. बैंक 9.6 फीसद की कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन पेशकश कर रहा है. सबसे खास ऑफर होम लोन पर दिया जा रहा है. बैंक की तरफ से होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसद की छूट प्रदान की जा रही है.

Advertisement

यही नहीं, SBI क्रेडिट स्कोर और लोन अमाउंट के आधार पर ग्राहकों को ब्याज दर में 0.10 फीसदी की स्पेशल छूट भी देने का ऐलान किया है. वहीं अगर ग्राहक योनो ऐप के जरिए होम लोन के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें ब्याज दर में 0.05 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी. एसबीआई अब 30 लाख रुपए तक के होम लोन के लिए सबसे कम ब्याज दर ऑफर करता है, इसकी शुरुआत 6.90 फीसदी से होती है. 30 लाख रुपये से ऊपर के होम लोन पर ब्याज दर 7 फीसदी लागू होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement