Advertisement

SBI कार्ड के शेयर में 6% तक की ग‍िरावट, तिमाही नतीजों के बाद बढ़ी बिकवाली

एसबीआई कार्ड का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 46 प्रतिशत घटकर 206 करोड़ रुपये रह गया. इस वजह से शेयर भाव में बड़ी गिरावट है.

पहली त‍िमाही में हुआ था मुनाफा पहली त‍िमाही में हुआ था मुनाफा
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • एसबीआई कार्ड का मुनाफा 46 प्रतिशत कम
  • दूसरी तिमाही में मुनाफा 206 करोड़ रुपये है
  • कंपनी के शेयर में करीब 8 फीसदी की गिरावट

एसबीआई कार्ड की दूसरी तिमाही के नतीजे आ गए हैं. इस त‍िमाही में कंपनी को मुनाफे में बड़ा घाटा हुआ है. इस वजह से शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल है. शुरुआती कारोबार के दौरान एसबीआई कार्ड के शेयर में 7 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई और यह 790 रुपये के भाव पर था. कारोबार के अंत में शेयर भाव 5.43 फीसदी के नुकसान के साथ 807.05 रुपये पर रहा.

Advertisement

46 फीसदी का घाटा
ताजा आंकड़े बताते हैं कि एसबीआई कार्ड का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 46 प्रतिशत घटकर 206 करोड़ रुपये रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 381 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि, इस दौरान आय में बढ़ोतरी हुई है और कुल आय छह प्रतिशत बढ़कर 2,513 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2,376 करोड़ रुपये थी. आपको यहां बता दें कि एसबीआई कार्ड का प्रवर्तक देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक है. कंपनी के सक्रिय कार्ड की संख्या 16 प्रतिशत बढ़कर 1.10 करोड़ हो गई है. पिछले साल इसी अवधि में यह 95 लाख थी. 

इक्विटॉस के आईपीओ को रिस्‍पॉन्‍स

इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन 1.95 गुना सब्‍सक्र‍िप्‍शन मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने अपने 517 करो़ड़ रुपये के आईपीओ के तहत 11,58,50,001 शेयर बिक्री के लिये पेश किए थे. जबकि उसे 22,57,94,250 शेयर के लिये बोलियां मिली हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

आईपीओ के तहत 280 करोड़ रुपये के नए शेयर पेश किए गए जबकि 7.20 करोड़ शेयरों को बिक्री पेशकश के लिए रखा गया. इसके लिए कीमत दायरा 32 से 33 रुपये प्रति शेयर है.  इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 139.68 करोड़ रुपये जुटाये हैं. 

सेंसेक्‍स और नि‍फ्टी का हाल
सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बढ़त रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 127 अंक की बढ़त के साथ 40,685 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 34 अंक की तेजी के साथ 11,930 अंक पर ठहरा. बता दें कि शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर गुरुवार को विराम लग गया. बीएसई का तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 148.82 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,558.49 पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.20 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,896.45 अंक पर बंद हुआ.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement