Advertisement

कब सस्ता होगा होम लोन, RBI कब कम करेगा ब्‍याज दर? SBI के चेयरमैन ने बताया वो समय!

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक वित्त वर्ष 2025 के तीसरी और चौथी तिमाही में ब्‍यजा दर में कटौती करेगा, क्‍योंकि अभी देश की महंगाई कंट्रोल में है.

SBI चेयरमैन दिनेश खारा SBI चेयरमैन दिनेश खारा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष की तीसरी या चौथी तिमाही में बैंकों की ब्याज दरों में कटौती देखने को मिलेगी. उन्‍होंने कहा कि अब देश में महंगाई कंट्रोल (Inflation) में है और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्‍पष्‍ट तौर पर अपनी मौद्रिक नीति को अन्य वैश्विक केंद्रीय बैंकों से अलग कर दिया है. 

Advertisement

दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (WEF) पर बिजनेस टुडे टीवी के प्रबंध संपादक सिद्धार्थ जराबी ने भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा से खास बातचीत की. SBI के चेयरमैन का कहना है कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही या चौथी तिमाही के दौरान ब्याज दरों में कटौती होने की संभावना है. इसका मतलब है कि लोगों को महंगे लोन से राहत मिलेगी. 

अर्थव्‍यवस्‍था के प्रदर्शन से बैंकिंग सेक्‍टर में सुधार 
दिनेश खारा ने कहा कि भारतीय बैंकिंग सिस्‍टम ने पिछले कुछ समय में लचीलेपन का अच्‍छा प्रदर्शन किया है, क्योंकि रिस्‍क मैनेजमेंट में जिस तरह की नियमों को शामिल किया गया है, उससे सिस्टम को काफी मदद मिली है. उन्‍होंने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था के अच्‍छे प्रदर्शन करने के कारण बैंकिंग सिस्‍टम भी अच्‍छा हुआ है. साथ ही बैंकिंग सेक्‍टर को बढ़ने के बड़े अवसर भी मिले हैं. 

Advertisement

2008 के संकट से सबक 
उन्‍होंने कहा कि 2008 के संकट से हमने सीखा है, जिस कारण आरबीआई ने सिस्टम में बदलाव किया है और अच्‍छे नियमों को शामिल किया है. उन्होंने आगे कहा कि जहां तक ​​अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग बुक का सवाल है, यह कुल बैलेंस का लगभग 12 प्रतिशत है और बैंक ने पिछले एक साल में अच्छी बढ़ोतरी देखी है. 

पूरी बातचीत का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement