Advertisement

ध्यान रखें! आज आधी रात के बाद 40 मिनट तक बंद रहेगी SBI की ये सेवाएं

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की कई सेवाएं शनिवार देर रात को 40 मिनट तक बंद रहेंगी. इसमें बैंक की यूपीआई और Yono जैसी फोन बैंकिंग सेवाएं भी शामिल हैं..

SBI का देश में सबसे बड़ा एटीएम नेटवर्क (Photo : Getty) SBI का देश में सबसे बड़ा एटीएम नेटवर्क (Photo : Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • 17 जून को भी प्रभावित रही डिजिटल सेवाएं
  • मेंटिनेंस के चलते बंद रहेगी फोन बैंकिंग
  • SBI की देशभर में 22,000 से अधिक शाखाएं

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की कई सेवाएं शनिवार देर रात को 40 मिनट तक बंद रहेंगी. इसमें बैंक की यूपीआई और Yono जैसी फोन बैंकिंग सेवाएं भी शामिल हैं..

बंद रहेंगी ये सेवाएं
देश के सबसे बड़े बैंक SBI की कुछ सेवाएं शनिवार को मध्यरात्रि के बाद यानी कैलेंडर के हिसाब से 20 जून 2021 को 1 बजे से 1 बजकर 40 मिनट तक बंद रहेंगी. इसमें बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, UPI, Yono और Yono Lite सेवाएं शामिल हैं.

Advertisement

बैंक करेगा मेंटिनेंस
बैंक की ये सेवााएं मेंटिनेंस के लिए बंद की जा रही हैं. बैंक ने ट्वीट कर जानकारी दी. बैंक ने कहा, ‘हमारा अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध है कि वह हमारे साथ इस थोड़ी परेशानी को स्वीकार करें ताकि हम अपने ग्राहकों को एक बेहतर बैंकिंग अनुभव दे सकें. हम 20 जून 2021 को 1 बजे से 1 बजकर 40 मिनट तक मेंटिनेंस का काम करेंगे. इस वजह से हमारी इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और यूपीआई सेपाएं बाधित रहेंगी. हमें इस असुविधा के लिए खेद है.’

जून में दूसरी बाद बंद डिजिटल सेवा
जून के महीने में ये दूसरी बार है जब SBI की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुई हैं. इससे पहले 17 जून को भी बैंक की ऑनलाइन सेवाएं बद रही थी. बीते कुछ हफ्तों में मेंटिनेंस के चलते SBI की कई अलग-अलग डिजिटल बैंकिंग सेवाएं बंद रही हैं.
इससे पहले आरबीआई के निर्देशानुसार NEFT और RTGS में बदलाव को लेकर भी बैंक की सेवाएं बाधित रही थीं.

Advertisement

भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैक है. इसकी 22,000 से अधिक शाखाएं हैं और देशभर में 57,889 से अधिक एटीएम हैं.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement