Advertisement

23% चढ़ेगा SBI का ये शेयर... आ गया नया टारगेट, एक्‍सपर्ट बोले- पोर्टफोलियो में है तो होल्‍ड करें

ब्रोकरेज ने कहा कि एसबीआई लाइफ को लीडरशिप स्ट्रेंथ, मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और बेहतरीन ऑपरेटिंग एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है. लेकिन ग्रोथ और मार्जिन ट्रैजेक्टरी को लेकर चिंताओं के कारण मार्च 2023 में स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया गया था.

SBI Life Insurance Share SBI Life Insurance Share
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

भारतीय स्‍टेट बैंक के इंश्‍योरेंस बिजनेस को देखने वाली कंपनी के शेयर को लेकर नया टारगेट आया है. SBI लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों पर एक्‍सपर्ट ने होल्‍ड करने के लिए कहा है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में ये स्‍टॉक 23 फीसदी की छलांग लगा सकता है. ब्रोकरेज के अनुसार, SBI लाइफ के लिए मार्जिन सबसे निचले स्‍तर पर है और नए सरेंडर मानदंडों का इंश्‍योरेंस पर केवल सीमित प्रभाव पड़ने की संभावना है. मंगलवार को इसके शेयर 1.70 फीसदी गिरकर 1,869.65 रुपये पर थे.  

Advertisement

InCred Equities ने एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस को लेकर यह टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि एसबीआई लाइफ को लीडरशिप स्ट्रेंथ, मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और बेहतरीन ऑपरेटिंग एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है. लेकिन ग्रोथ और मार्जिन ट्रैजेक्टरी को लेकर चिंताओं के कारण मार्च 2023 में स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया गया था. 

इतना रखा है टारगेट प्राइस 
ब्रोकरेज के अनुसार, "आगे बढ़ते हुए, मार्जिन पहले से ही निचले स्तर पर है और विकास पथ में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. स्टॉक एक अनुकूल जोखिम-इनाम अनुपात प्रदान करता है. हम SBI Life पर अपनी रेटिंग को होल्ड से बढ़ाकर ADD कर देते हैं और टारगेट प्राइस 2,150 रुपये रखा है, जो पहले 1,750 रुपये था. इस हिसाब से देखा जाए तो एसबीआई लाइफ का रिवाइज्‍ड टारगेट प्राइस इनक्रेड के पिछले टारगेट प्राइस से 23 प्रतिशत अधिक है. 

Advertisement

अभी मार्जिन में होगा धीरे-धीरे सुधार 
इनक्रेड इक्विटीज ने कहा कि SBI Life के मार्जिन में धीरे-धीरे सुधार होगा क्योंकि जीवन बीमा कंपनी सुरक्षा योजनाओं पर फोकस कर रही है. ब्रोकरेज ने कहा कि यूलिप में उछाल के निगेटिव इफेक्‍ट को पहले ही ध्यान में रखा जा चुका है. कंपनी ने कहा कि हम एसबीआई लाइफ के लिए VNB बढ़ोतरी पर पॉजिटिव रुख अपना रहे हैं, जिसमें यूलिप के साथ ही नए सिक्‍योरिटी उत्‍पादों को लॉन्‍च करना शामिल है. 

एसबीआई लाइफ के शेयर 
एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी के शेयर पिछले एक साल में करीब 40 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं, जबकि पिछले छह महीने में इस शेयर ने 22 फीसदी का रिटर्न दिया है.  वहीं जनवरी से लेकर अभी तक यानी YTD में इस शेयर ने 30 फीसदी से ज्‍यादा का मुनाफा कराया है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement