Advertisement

SBI ने डल झील में खोला फ्लोटिंग ATM, गुलमर्ग में टूरिस्ट के लिए खुली नई ब्रांच

SBI ने श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में एक तैरता हुआ एटीएम खोला है. ये देश में अपनी तरह का अनोखा एटीएम है और डल झील में शिकारा की सवारी करने वालों के बीच एक नया टूरिस्ट अट्रैक्शन बना हुआ है. जानें पूरी खबर...

SBI का तैरता एटीएम (Photo : Twitter) SBI का तैरता एटीएम (Photo : Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST
  • ‘डल में तैरता एटीएम बना टूरिस्ट अट्रैक्शन’
  • ‘स्थानीय, पर्यटकों की कैश जरूरत को करेगा पूरा’
  • ‘डल में पहले से है तैरता हुआ डाकघर भी’

श्रीनगर की डल झील हमेशा से पर्यटकों को लुभाती रही है. अब इसमें एक और अनोखा आकर्षण SBI का तैरता हुआ एटीएम भी जुड़ गया है. SBI का ये फ्लोटिंग एटीएम यहां लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है.

हाउसबोट में खोला फ्लोटिंग एटीएम
SBI ने ट्वीट में जानकारी दी कि उसका ये फ्लोटिंग एटीएम श्रीनगर की डल झील घूमने आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी कैश की जरूरत को पूरा करेगा. SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार ने खुद इस तैरते हुए एटीएम का उद्घाटन किया. ये एटीएम एक हाउसबोट में खोला गया है.

Advertisement

गुलमर्ग में भी खुली एसबीआई की ब्रांच
SBI के चेयरमैन जब इस एटीएम का उद्घाटन करने श्रीनगर पहुंचे तो श्रीनगर की SBI ब्रांच भी गए. SBI की ये ब्रांच तब से काम कर रही है जब SBI, इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया हुआ करता था. इसी मौके पर उन्होंने SBI की तंगमर्ग ब्रांच का भी उद्घाटन किया जो गुलमर्ग घूमने आने वाले यात्रियों को बैंकिंग सुविधाएं देगी. 

डल में है तैरता डाकघर भी
श्रीनगर की डल झील में तैरते हाउसबोट और शिकारा की सवारी तो सबका मन मोहती ही है. वहीं अब SBI का तैरता एटीएम एक नया आकर्षण केन्द्र है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीनगर की डल झील में इससे पहले पहले से देश का इकलौता तैरता डाकघर भी है. ये भी यहां घूमने आने वालों को हमेशा से रिझाता रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement