आरबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 100 वर्षो में कई बार महामारियों से देश व राज्य को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. लेकिन कोविड से होने वाला नुकसान सबसे ज्यादा है. विकास दर कम होने से राजस्व संग्रह अभी नीचे ही रहेगा. अब राज्यों को विकास कार्यों पर किये जाने वाले खर्चे में कटौती करनी पड़ेगी जिसका भविष्य में उल्टा असर होगा.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2020-21 की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में 23.9 फीसदी की जबर्दस्त गिरावट आई है, जिससे पूरे वित्त वर्ष के दौरान GDP की वृद्धि दर नकारात्मक या शून्य के करीब रहेगी. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान होने वाली खरीदारी से भारतीय अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलने की पूरी उम्मीद है. फिलहाल सरकार का जोर सार्वजनिक खर्च के जरिये आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने पर है.
दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने दूसरी तमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 760 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. जबकि पहली तिमाही में कंपनी 15,930 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. दूसरी तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 25,790 करोड़ रुपये रही.
केंद्र सरकार के ऐलान के बाद मोरेटोरियम का लाभ लेने वाले ग्राहक और लाभ नहीं लेने वाले ग्राहक RBI के आदेश का इंतजार कर रहे थे. अब मंगलवार को आरबीआई ने देश के सभी बैंकों और लोन देने वाले संस्थानों को आदेश दिया है कि ग्राहकों को जल्द से जल्द ब्याज पर ब्याज की छूट का लाभ पहुंचाया जाए. RBI ने नोटिफिकेशन जारी करके बैंकों और NBFC को 6 महीने की EMI पर ब्याज माफ करने को कहा है.
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में रिकवरी दिखी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 376 अंक मजबूत होकर 40,522 अंक पर ठहरा. निफ्टी की बात करें तो 121 अंक की बढ़त के साथ 11,889 अंक पर रहा.
निजी क्षेत्र के सीएसबी बैंक ने ग्रामीण क्षेत्रों सहित नये स्थानों में गोल्ड लोन की पेशकश करने के लिये आईआईएफएल फाइनेंस के साथ करार किया है. आईआईएफएल अपने शाखा नेटवर्क के जरिये सीएसबी बैंक को ग्राहकों और ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे हिस्सों में प्रवेश करने में मदद करेगी, जहां बैंक की अभी पर्याप्त पहुंच नहीं है.
घरेलू शेयर बाजारों की तेजी के दम पर रुपया शुरुआती गिरावट से उबरने में कामयाब रहा. मंगलवार को रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 73.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 73.71 प्रति डॉलर के उच्च स्तर और 73.94 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर रहा. पिछले दिन यानी सोमवार को रुपया 73.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
आयकर विभाग ने हवाला ऑपरेटर और नकली बिल बनाने वाले कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर 5 करोड़ रुपये से अधिक के गहने और रुपये की जब्ती की है. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 परिसरों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 2.37 करोड़ रुपये नकद और 2.89 करोड़ रुपये मूल्य के गहने बरामद किए गए. 17 बैंक लॉकर का भी पता चला है, जिनकी अभी तलाशी नहीं ली गई है.
पेटीएम के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम मनी ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी के बाद अपने प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) शुरू किया है. एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) प्रतिभूतियों का एक संग्रह है, जिसे लोग स्टॉक एक्सचेंज में ब्रोकरेज फर्म के माध्यम से खरीद या बेच सकते हैं.
हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये कागजरहित ई-बोर्डिंग सुविधा शुरू की है. यह ऐसा करने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बन गया है. हैदराबाद हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी जीएमआर समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक बयान के मुताबिक जीएमआर समूह के नियंत्रण वाले हवाई अड्डे के पास पहले से ही भारत के पहले और एकमात्र ऐसा हवाई अड्डा होने का श्रेय है, जो सभी उड़ानों में अपने सभी घरेलू यात्रियों को ई-बोर्डिंग की सुविधा प्रदान करता है. कंपनी ने कहा कि यह सेवा अभी इंडिगो एयरलाइंस की चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये उपलब्ध है. इस तरह से ई-बोर्डिंग सुविधा देने के मामले में इंडिगो पहली भारतीय विमानन कंपनी बन गयी है.
सरकार ने तुअर दाल के आयात के लाइसेंस की वैधता को इस साल 31 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने सार्वजनिक सूचना में कहा कि आयात के लिए अपरिवर्तनीय वाणिज्यिक साख पत्र (आईसीएलसी) की कट-ऑफ तिथि अब एक दिसंबर, 2020 होगी. इसमें कहा गया है कि पात्र और सत्यापित आवेदक जिन्हें लाइसेंस जारी किया गया है, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि तुअर की आयात खेप 31 दिसंबर से पहले भारतीय बंदरगाहों पर पहुंच जाए.
कोरोना काल में बैंकों के लोन मोरेटोरियम की सुविधा देने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने बताया है कि 4 नवंबर तक ग्राहकों को लोन के ब्याज पर ब्याज की रकम को लौटा दिया जाएगा. केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं.
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अंक तक मजबूत होकर 40,100 अंक के स्तर को पार कर लिया. शुरुआती कारोबार में कोटक बैंक और एनटीपीसी के शेयर में बढ़त रही.
देश की प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनी Indian Oil ने अपने एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए एक नया नंबर जारी किया है. इस नंबर के जरिए उपभोक्ता कॉल या SMS से गैस बुकिंग कर सकेंगे. अब इंडेन गैस के ग्राहक को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या SMS करना होगा.
घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने फिर से डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. डीजल के दाम लगातार आज 25वें दिन स्थिर रहे. पेट्रोल के दाम पिछले एक महीना से अधिक समय से जस के तस बने हुए हैं. ऐसे में पेट्रोल 81.06 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.