Advertisement

CEO बनकर भेजा मैसेज, सीरम इंस्टीट्यूट को लगा 1 करोड़ रुपये का चूना, अब धरे गए 7 शातिर ठग

डिजीटलीकरण के दौर में तकनीक और सोशल मीडिया जहां लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. वहीं दूसरी ओर इन तकनीकों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने के नए-नए तरीके भी इजाद किए हैं. Serum Institute के साथ 1 करोड़ रुपये की ठगी इसका ताजा उदाहरण है.

सितंबर 2022 में की गई थी कंपनी के साथ धोखाधड़ी सितंबर 2022 में की गई थी कंपनी के साथ धोखाधड़ी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

आज ठगी (Fraud) के कई अजीबो-गरीब मामले देखने को मिल रहे हैं. इसके लिए ये शातिर सोशल मीडिया (Social Media) का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ही मामला बीते सितंबर महीने में देखने को मिला था, जब एक बड़ी कंपनी के सीईओ (CEO) की फोटो लगाकर ठगों ने व्हाट्सएप से मैनेजमेंट को मैसेज भेजा और 1 करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर करा लिए. हालांकि, इस मामले में अब पुलिस के हत्थे सात आरोपी चढ़ गए हैं.

Advertisement

सीरम इंस्टीट्यूट से जुड़ा है मामला
सितंबर 2022 में वैक्सीन बनाने वाली बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) में ठगी का एक मामला सामने आया था. इसमें कंपनी सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) बनकर स्कैमर्स ने 1 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया था. मामले में खास बात ये रही कि शातिर ठगों ने CEO अदार पूनावाला की फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगाकर प्रबंधन से पैसों की मांग की थी. सीईओ की फोटो लगे व्हाट्सएप से आए मैसेज को देख पैसे आनन-फानन में 1,01,01,554 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए गए.  

पुलिस ने 8 खातों की पहचान की
कंपनी के साथ धोखा होने की बात उजागर होते ही अधिकारियों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी. इसमें बताया गया था कि Adar Poonawalla बनकर ठगों ने अलग-अलग खातों में ये रकम ट्रांसफर कराई गई थी. इस शिकायत पर जांच को आगे बढ़ाते हुए पुणे पुलिस ने आठ खातों की पहचान की, जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अब पुलिस ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से 1.01 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में सात संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

मास्टरमाइंड गिरफ्त से अभी भी बाहर
DCP स्मार्टाना पाटिल (Zone-II) ने कहा कि जांच में पता चला कि पैसा इन सात लोगों के खातों में ट्रांसफर हुआ था, जिन्हें अब देश के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, ठगी के इस मामले का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस की ओर से यह भी बताया गया कि इन सात अकाउंट्स के अलावा 40 अन्य खाते भी जब्त किए गए, जिनमें ठगी का पैसा ट्रांसफर किया गया था. इस दौरान इन खातों में जमा 13 लाख रुपये भी फ्रीज कर दिए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को देश के विभिन्न राज्यों से अरेस्ट किया गया है. 

मैसेज देख धोखा खा गए थे अधिकारी  
बिजनेस टुडे के मुताबिक, इस संबंध में जो शिकायत की गई थी उसके अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के एक निदेशक, सतीश देशपांडे को व्हाट्सएप पर SII के सीईओ अदार पूनावाला डीपी लगे व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया था और अलग-अलग खातों में ये रकम ट्रांसफर करने की बात कही गई थी. कंपनी के फाइनेंस मैनेजर द्वारा की गई शिकायत में कहा गया कि देशपांडे ने उन खातों में 1,01,01,554 रुपये ऑनलाइन भेज दिए, यह मानकर कि संदेश पूनावाला से आया था. हालांकि, बाद में पता चला कि कंपनी के साथ धोखा हुआ था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement