Advertisement

Stock Market: शेयर बेचते ही अकाउंट में आ जाएंगे पैसे!.. नहीं करना होगा इंतजार, सेबी ने पेश किया नया प्रस्‍ताव

SEBI ने स्‍टॉक मार्केट (Stock Market) में ट्रेडर्स के लिए बड़े बदलाव की तैयारी में है. इस प्रस्‍ताव के लागू होने के बाद शेयरों के बेचने या खरीदने के बाद लंबा इंतजार नहीं करना होगा. तुरंत सेटलमेंट (Instant Settlement) कर दिया जाएगा.

In 2024, the Indian stock market is anticipated to maintain its positive trajectory In 2024, the Indian stock market is anticipated to maintain its positive trajectory
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

सिक्‍योरिटी एंड एक्‍सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Sebi) अब एक नया प्रस्‍ताव लेकर आई है, जिससे निवेशकों को बड़ा फायदा मिलने वाला है. सेम डे में आप किसी भी शेयर को बेचकर सेटलमेंट कर सकते हैं. शेयर बेचने के बाद आपके अकाउंट (Bank Account) में पैसे तुरंत आ जाएंगे. इसके लिए आपको ज्‍यादा इंतजार नहीं करना होगा. 

सेबी ने दो चरणों में सेटलमेंट (T+0) और तुरंत सेटलमेंट (Instant Settlement) का प्रस्‍ताव दिया है. पूंजी बाजार नियामक ने इसपर सार्वजनिक टिप्‍पणियां भी मांगी हैं. सेबी ने कहा कि यह प्रस्‍ताव छोटे सेटलमेंट करंट सर्किल T+1 से अलग होगा. नया नियम आने से निवेशकों को ज्‍यादा फायदा पहुंचेगा. जब वह शेयर खरीदेंगे तो सेम डे पर डीमैट अकाउंट (Demat Account) में ट्रांसफर हो जाएगा. साथ ही शेयर बेचने पर उसी दिन या तुरंत अकाउंट में पैसे चले जाएंगे. 

Advertisement

निवेशकों के पास होंगे तीन ऑप्शन 
मार्केट रेग्युलेटर SEBI की तरफ से जारी कंसल्‍टेशन पेपर में कहा गया कि अगर 'T+0' और तुरंत सेटलमेंट को लागू किया जाता है तो लिक्विडिटी की समस्‍या नहीं रहेगी. इन्‍वेस्‍टर्स के पास T+1 के अलावा T+0 और इंस्टेंट सेटलमेंट का ऑप्‍शन होगा. सेबी के कंसल्‍टेशन पेपर में चरण 1 में एक वैकल्पिक टी+0 सेटलमेंट सर्किल (दोपहर 1:30 बजे तक के कारोबार के लिए) की परिकल्पना की गई है, जिसमें पैसे और शेयरों का सेटलमेंट सेम डे पर शाम 4:30 बजे तक पूरा किया जाना है. 

इंस्‍टैंट सेटलमेंट का भी विकल्‍प 
इसके बाद दूसरे चरण में सभी ट्रेडर्स के लिए 3.30 बजे तक किए गए सभी ट्रांजेक्‍शन के लिए वैकल्पिक इंस्‍टैंट सेटलमेंट (फंड और प्रतिभूतियां) किया जा सकता है. ऐसे में ट्रेडर्स इन विकल्‍पों का उपयोग करके आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं. अकाउंट में पैसे पाने के लिए उन्‍हें लंबा इंतजार नहीं करना होगा. 

Advertisement

पहले T+5 में होता था सेटलमेंट 
सेटलमेंट सर्किल को 2002 में T+5 से छोटा करके T+3 और उसके बाद 2003 में T+2 कर दिया गया था. इसके अलावा 2021 में, T+1 सेटमेंट तरीके को पेश किया गया था, जिसे जनवरी 2023 से पूरी तरह से लागू किया गया था. सेबी के कंसल्‍टेशन पेपर में कहा गया है कि पहले T+0 सेटलमेंट एम कैप के हिसाब से टॉप 500 लिस्टेड कंपनियों में लागू होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement