Advertisement

SEBI Ban Arshad Warsi: हेरा-फेरी में फंस गया 'बॉलीवुड का सर्किट', अरशद वारसी पर सेबी का एक्शन, लगाया बैन!

Sebi Ban Arshad Warsi: सेबी को शिकायतें मिल रही थी कि भ्रामक यूट्यूब वीडियो के जरिए इन्वेस्टर्स को लालच दिया जा रहा था. इनपर सेबी ने बीते साल अप्रैल-सितंबर में मामले की जांच शुरू कर की. जिसमें सामने आया कि वीडियो डाले जाने के बाद साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों में उछाल आया और प्रमोटर्स ने खूब पैसा बनाया.

अरशद वारसी और उनकी पत्नी समेत 44 लोगों पर बैन अरशद वारसी और उनकी पत्नी समेत 44 लोगों पर बैन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

मार्केट रेग्युलेटर सेबी (Sebi) ने शेयरों की हेरा-फेरी के मामले में बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi) पर एक्शन लिया है. नियामक ने वारसी और उनकी पत्नी पर मार्केट में कारोबार करने पर बैन लगा दिया है. ये कदम सोशल मीडिया के जरिए कंपनी के शेयरों को खरीदने का सुझाव देने वाले एक भ्रामक वीडियो को लेकर उठाया गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

नियामक को मिली थीं ऐसी शिकायतें
SEBI को इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं, कि साधना ब्रॉडकास्ट के स्टॉक्स (Sadhna Broadcast Stocks) की कीमतों में हेरा-फेरी की जा रही है. जो यूनिट्स ये काम कर रहे हैं, वे शेयरों को निकाल भी रहे हैं. इस मामले की जांच करते हुए बाजार नियामक ने गुरुवार को अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर्स समेत 44 यूनिट्स को सिक्योरिटी मार्केट में कारोबार करने से बैन कर दिया है. ब्राॉडकास्ट कंपनी के जिन प्रमोटर्स को सिक्योरिटी मार्केट से बैन किया गया है, उनमें श्रेया गुप्ता, गौरव गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पूजा अग्रवाल और वरुण एम शामिल हैं.

निवेशकों को दिया गया था लालच
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सेबी को जो शिकायतें मिल रही थीं, उनमें आरोप लगाया गया था कि भ्रामक कंटेंट के साथ इस तरह के वीडियो इन्वेस्टर्स को लालच देने के उद्देश्य से डाले गए. इन शिकायतों पर सेबी ने बीते साल अप्रैल-सितंबर में इस मामले की जांच शुरू कर की. जांच में सामने आया कि वीडियो डाले जाने के बाद साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों में उछाल आया और प्रमोटर्स ने खूब पैसा बनाया. 

Advertisement

गैर-कानूनी प्रॉफिट होगा जब्त 
इसके अलावा सेबी ने वीडियो के जरिए कमाए गए गैर-कानूनी प्रॉफिट के करीब 54 करोड़ रुपये भी जब्त करने का आदेश जारी किया है. रिपोर्ट की मानें तो इस मामले में अरशद वारसी ने 29.43 लाख रुपये, जबकि उनकी पत्नी ने 37.56 लाख रुपये का लाभ कमाया था. इसके अलावा इकबाल हुसैन वारसी ने 9.34 लाख रुपये का फायदा लिया था. सेबी ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि ये Youtube वीडियो झूठी और भ्रामक खबरें फैलाते हैं. इन्होंने इन्वेस्टर्स को असाधारण मुनाफे का लालच देकर साधना का स्टॉक खरीदने के लिए प्रेरित करने का काम किया. 

Adani के नाम का इस्तेमाल
इस मामले में जो यूट्यूब वीडियो जारी किया गया था, उनमें निवेशकों को प्रलोभन देने के लिए बताया गया था कि साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड को Adani Group ने खरीद लिया है और इसका अधिग्रहण करने जा रहा है. वीडियो में डील के बाद कंपनी का मार्जिन बढ़ने का दावा किया गया था. पीटीआई के मुताबिक, इस यूट्यूब वीडियो के जारी होने के बाद साधना ब्रॉडकास्ट की कीमत और ट्रेडिंग वॉल्यूम में जोरदार बढ़ोतरी हुई. इस बीच शेयरहोल्डर्स, प्रमोटर्स ने बढ़ी हुई कीमतों पर अपनी हिस्सेदारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बेच दिया और मुनाफावसूली की.

अरशद वारसी का पक्ष

Advertisement

हालांकि इस पूरे मामले पर अरशद वारसी ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने मीडिया में चल रही खबरों पर विश्वास नहीं करने की बात कही है. वारसी की मानें तो उन्हें और उनकी पत्नी शेयर बाजार यानी स्टॉक्स को लेकर कोई जानकारी नहीं है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement