Advertisement

65000 के पार... सेंसेक्स रोज बना रहा रिकॉर्ड, HDFC-RIL के शेयरों में जोरदार तेजी!

Stock Market : बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स कारोबार की शुरुआत में 282.85 अंक या 0.44% उछलकर 65,001.41 पर ओपन हुआ था, जबकि कारोबार खत्म होने पर ये 486.49 अंक की बढ़त के साथ 65,205.05 के स्तर पर क्लोज हुआ.

शेयर बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान पर बंद शेयर बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान पर बंद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में लगातार चौथे कारोबारी दिन जबरदस्त तेजी जारी रही. सोमवार को मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान पर ओपन हुए और कारोबार के अंत में नए उच्च स्तर पर क्लोज हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 486 अंक की तेजी के साथ पहली बार 65,000 के पार पहुंचकर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 133 अंकों की उछाल के साथ 19,300 के पार बंद हुआ. 

Advertisement

BSE का मार्केट कैप इतना बढ़ा
सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हरे निशान पर हुई. सोमवार को कारोबार की शुरुआत में सुबह 9.15 बजे पर बीएसई की Sensex 282.85 अंक या 0.44% उछलकर 65,001.41 पर ओपन हुआ, तो वहीं एनएसई का Nifty 81.30 अंक या 0.42% ऊपर 19,270.30 पर खुला था. इसके बाद जैसे-जैसे दिन का कारोबार आगे बढ़ता गया ये तेजी और भी बढ़ती गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 486.49 अंक की बढ़त के साथ 65,205.05 पर, वहीं निफ्टी 133.50 अंक चढ़कर 19,322.55 के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ. 

Bank Nifty में भी जोरदार तेजी
कारोबार खत्म होने पर 1910 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, तो वहीं 1688 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा 138 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी-50 की तरह ही सोमवार को बैंक निफ्टी ने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़े रही. कारोबार खत्म होने पर Bank Nifty 410.75 अंक की उछाल भरते हुए 45,158.10 के स्तर पर बंद हुआ. इस बीच घरेलू शेयर बाजार में तेज़ी के साथ ही BSE में लिस्टेड कंपनियों का बाज़ार पूंजीकरण रिकॉर्ड ₹297.94 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

Advertisement

निवेशकों ने कमा डाले इतने करोड़ 
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 297.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 30 जून को कारोबार खत्म होने पर 296.48 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह से देखा जाए तो निवेशकों की संपत्ति में एक दिन में 1.46 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 

इन शेयरों में जोरदार तेजी
स्टॉक मार्केट में आई इस तेजी के दौरान ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली और Grasim Industries स्टॉक 3.40 फीसदी की बढ़त के साथ 1,792.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. तेजी वाले शेयरों में ITC, BPCL, Reliance Industries (RIL) और Bajaj Finance शामिल रहे. इस बीच पॉवर ग्रिड कॉर्प के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई और ये 1.82 फीसदी टूटकर 250.50 रुपये पर बंद हुआ. गिरावट वाले शेयरों में Bajaj Auto, Power Grid Corp, Sun Pharma, Cipla और Dr Reddy's Laboratories के स्टॉक शामिल रहे. 

मर्जर के बाद HDFC के शेयरों में तेजी जारी
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी की बात करें तो ये 2.42 फीसदी की तेजी के साथ 2,612.00 रुपये पर बंद हुए. इसके अलावा मर्जर के बाद से एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी लगातार तेजी देखने को मिल रही है. ये मर्जर 1 जुलाई 2023 से प्रभाव में आया है और सप्ताह के पहले कारोबारी दिन दोनों ही कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए.

Advertisement

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (HDFC Ltd) का शेयर 1.79 फीसदी उछलकर 2,872.55 रुपये पर बंद हुआ. वहीं एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का शेयर 1.15 फीसदी चढ़कर 1,721.00 रुपये पर बंद हुआ.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement