Advertisement

Top Gainers Stocks: आज अचानक भागने लगे ये 10 स्टॉक्स, क्या आपके पोर्टफोलियो में भी है?

इधर शेयर बाजार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा तो कुछ स्‍मॉल कैप से लेकर मिड और लार्ज कैप के स्‍टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली. ज्‍यादा उछाल MMTC के शेयरों में रहा, जो 12.53 % चढ़कर 89.23 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.

तेजी से चढ़े ये 10 शेयर  तेजी से चढ़े ये 10 शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) आज रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है. पहली बार सेंसेक्‍स ने 80,000 का आंकड़ा छूआ है. वहीं Nifty भी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है. शेयर बाजार में आज शानदार तेजी के कारण बैंक निफ्टी (Bank Nifty) और अन्‍य इंडेक्‍स भी उछाल पर रहे. इस बीच पांच शेयरों ने निवेशकों की दमदार कमाई कराई. इन शेयरों ने रिकॉर्ड उछाल दर्ज किया है. 

Advertisement

बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 481.44 अंक या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 79,922.89 पर ओपन हुआ था. वहीं कुछ ही मिनटों के कारोबार में ये 572 अंक की उछाल के साथ 80000 के पार निकल गया और 80,039.22 के लेवल को टच कर लिया. हालांकि खबर लिखे जाने तक 415 अंक चढ़कर 79,860 पर था, जबकि निफ्टी 132 अंक चढ़कर 24,254 पर कारोबार कर रहा था. 

HDFC शेयर ने दौड़ाया मार्केट! 
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और यूबीएस ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर Buy रेटिंग रखी है, जिस कारण इस शेयर में जबरदस्‍त खरीदारी हुई है. एचडीएफसी बैंक के शेयरों (HDFC Bank Share) में खरीदारी के कारण आज इसके शेयर तूफानी तेजी से चढ़े. यह 3 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर 1785 पर कारोबार कर रहे थे. एचडीएफसी में आई शानदार तेजी के कारण बैंक निफ्टी इंडेक्‍स 900 अंक से ज्‍यादा चढ़ गया, जिस कारण निफ्टी और सेंसेक्‍स में भी उछाल देखने को मिला. बाकी बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर भी गजब की उछाल पर रहे. 

Advertisement

क्‍या आपके पास भी ये 10 शेयर? 
इधर शेयर बाजार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा तो कुछ स्‍मॉल कैप से लेकर मिड और लार्ज कैप के स्‍टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली. ज्‍यादा उछाल MMTC के शेयरों में रहा, जो 12.53 % चढ़कर 89.23 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. Castrol India के शेयर 7.75 % चढ़कर 230.70 रुपये पर पहुंच गए. इसके अलावा, ZYDUS WELL के शेयर 7.23 % उछलकर 2058.60 रुपये प्रति शेयर पर थे. 

वहीं अपर सर्किट लगाने वाले स्‍टॉक में किंगफा साइंस के शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 2,604.50 रुपये पर थे. वहीं डी-लिंक इंडिया के शेयर भी 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 570.50 रुपये पर थे. जीएम ब्रेवरीज के शेयर 16.90% चढ़कर 931 रुपये पर पहुंच गए. शिवालिक रसायन के शेयर 16.43% चढ़कर 754.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा, मेडिकामेन बायोटेक 12 फीसदी, रैमकी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 9.80 फीसदी और खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स करीब 9 फीसदी तक उछल गए थे. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement