Advertisement

SBI और HDFC बैंक में आज रात बंद रहेंगी ये सेवाएं, दिन में ही निपटा लें अपना जरूरी काम 

भारतीय स्टेट बैंक और HDFC बैंक की कई सेवाएं आज रात में कुछ समय के लिए बाधित रहेंगी. दोनों बैंकों ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए इस बारे में अलर्ट जारी किए हैं.

दो बैंकों की ऑनलाइन सेवाओं में आएगी अड़चन दो बैंकों की ऑनलाइन सेवाओं में आएगी अड़चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • दोनों बैंकों की कई सेवाएं ठप रहेंगी
  • रात में कई घंटों तक रहेगी समस्या

देश के दो दिग्गज बैंकों भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक की कई सेवाएं आज रात में कुछ समय के लिए बाधित रहेंगी. दोनों बैंकों ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए इस बारे में अलर्ट जारी किए हैं. इसलिए आपका अगर नेटबैंकिग, यूपीआई आदि का काम है तो उसे आज दिन में ही निपटा ले. 

SBI ने दी जानकारी 

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने कहा है कि 7 मई की रात 10:15 बजे (PM) और 8 मई सुबह 1:45 बजे (AM) के बीच बैंक मेंटनेंस का काम होगा. बैंक ने कहा है कि इस दौरान एसबीआई कस्टमर्स INB/YONO/YONO Lite/UPI सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है. बैंक का कहना है कि कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए यह काम किया जा रहा है. 

SBI Tweet

एचडीएफसी ने भी जारी किया अलर्ट 

निजी क्षेत्र के दिग्गज एचडीएफसी ने भी अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है. बैंक ने बताया कि उसकी नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं शुक्रवार रात बाधित रहेंगी.

बैंक से ग्राहकों को भेजे गए एक Email संदेश में कहा गया है, 'कुछ निर्धारित मेंटेनेंस गतिविधियों की वजह से 8 मई को 2 बजे (AM) से सुबह 5 बजे (AM) तक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. असुविधा के लिए हमें खेद है.' 

गौरतलब है कि एचडीएफसी बैंक भारत में निजी क्षेत्र का काफी दिग्गज बैंक है और यह अपने ग्राहकों को लगातर सेवाएं बेहतर देने की कोशिश कर रहा है. बैंक में पहले इंटरनेट सेवाओं की बाधा को लेकर कई समस्याएं आई थीं, जिसकी वजह से बैंक अब सचेत है. 

Advertisement

कोरोना लॉकडाउन में ग्राहकों की समस्याओं को दूर करने के लिए बैंक ने हाल में 19 शहरों के 50 जगहों पर मोबाइल ऑटोमेटेड टेलरिंग
मशीन (ATM) उपलब्ध कराने का ऐलान किया था. इन एटीएम से ग्राहक 15 तरह के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement