
देश के दो दिग्गज बैंकों भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक की कई सेवाएं आज रात में कुछ समय के लिए बाधित रहेंगी. दोनों बैंकों ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए इस बारे में अलर्ट जारी किए हैं. इसलिए आपका अगर नेटबैंकिग, यूपीआई आदि का काम है तो उसे आज दिन में ही निपटा ले.
SBI ने दी जानकारी
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने कहा है कि 7 मई की रात 10:15 बजे (PM) और 8 मई सुबह 1:45 बजे (AM) के बीच बैंक मेंटनेंस का काम होगा. बैंक ने कहा है कि इस दौरान एसबीआई कस्टमर्स INB/YONO/YONO Lite/UPI सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है. बैंक का कहना है कि कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए यह काम किया जा रहा है.
एचडीएफसी ने भी जारी किया अलर्ट
निजी क्षेत्र के दिग्गज एचडीएफसी ने भी अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है. बैंक ने बताया कि उसकी नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं शुक्रवार रात बाधित रहेंगी.
बैंक से ग्राहकों को भेजे गए एक Email संदेश में कहा गया है, 'कुछ निर्धारित मेंटेनेंस गतिविधियों की वजह से 8 मई को 2 बजे (AM) से सुबह 5 बजे (AM) तक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. असुविधा के लिए हमें खेद है.'
गौरतलब है कि एचडीएफसी बैंक भारत में निजी क्षेत्र का काफी दिग्गज बैंक है और यह अपने ग्राहकों को लगातर सेवाएं बेहतर देने की कोशिश कर रहा है. बैंक में पहले इंटरनेट सेवाओं की बाधा को लेकर कई समस्याएं आई थीं, जिसकी वजह से बैंक अब सचेत है.
कोरोना लॉकडाउन में ग्राहकों की समस्याओं को दूर करने के लिए बैंक ने हाल में 19 शहरों के 50 जगहों पर मोबाइल ऑटोमेटेड टेलरिंग
मशीन (ATM) उपलब्ध कराने का ऐलान किया था. इन एटीएम से ग्राहक 15 तरह के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.