Advertisement

Reliance के निवेशकों को बंपर फायदा, एक हफ्ते में ही कमा लिए 45000 करोड़

बीते सप्ताह Stock Market के सेंसेक्स में 990.51 अंक या 1.65 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी. मार्केट वैल्यू के हिसाब से रिलायंस सबसे मूल्यवान घरेलू फर्म रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एसबीआई, एयरटेल, एचडीएफसी और आईटीसी का नंबर आता है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप के हिसाब से सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप के हिसाब से सबसे मूल्यवान कंपनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

बीता सप्ताह मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के शेयरहोल्डर्स के लिए शानदार साबित हुआ. कंपनी के निवेशकों ने एक हफ्ते में ही करोंड़ों रुपये कमा लिए. दरअसल, बीएसई पर लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Firms) में से सात का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) 1,33,707.42 करोड़ रुपये बढ़ गया. इस दौरान सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. 

Advertisement

फायदे में रहीं ये सात कंपनियां

शेयर बाजार की टॉप-10 कंपनियों में से जो सात कंपनियां मुनाफे में रहीं, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंफोसिस (InfoSys), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी (HDFC) और आईटीसी (ITC) शामिल हैं. वहीं आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटा है. 

Reliance के निवेशकों की बल्ले-बल्ले

पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मार्केट कैप (MCap) में 44,956.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस तेजी के साथ कंपनी की मार्केट वैल्यू उछलकर 17,53,888.92 करोड़ रुपये हो गई. दूसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) रहा. इसने अपने इन्वेस्टर्स को 22,139.15 करोड़ रुपये की कमाई कराई. बैंक का एमकैप बढ़कर 8,34,517.67 करोड़ रुपये हो गया.

SBI समेत इन कंपनियों का जलवा

Advertisement

रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के अलावा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 20,526.61 करोड़ रुपये बढ़कर 5,29,898.82 करोड़ रुपये, टीसीएस (TCS) का 19,521.04 करोड़ रुपये बढ़कर 11,76,860.69 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 16,156.04 करोड़ रुपये बढ़कर 4,52,396.31 करोड़ रुपये और आईटीसी (ITC) का MCap 9,861.07 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,38,538.73 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि, आईटी दिग्गज इंफोसिस की मार्केट वैल्यू में 547.01 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 6,37,023.14 करोड़ रुपये हो गई.

तीन कंपनियों के इतने करोड़ डूबे

टॉप-10 में शामिल तीन कंपनियों के निवेशकों का पैसा बीते सप्ताह डूब गया. इनमें ICICI Bank का एमकैप 1,518.27 करोड़ रुपये घटकर 6,31,314.49 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) की मार्केट वैल्यू 1,186.55 करोड़ रुपये कम होकर 5,92,132.24 करोड़ रुपये रह गई. घाटे में रही तीसरी कंपनी भारती एयरटेल रही. इसका एमकैप 222.53 करोड़ रुपये घटकर 4,54,182.23 करोड़ रुपये रह गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement