Advertisement

2500 रुपये के पार पहुंचा ये शेयर... हर दिन लगा रहा अपर सर्किट, 1 साल में ही निवेशक मालामाल!

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में अच्छे नतीजों और मजबूत ऑर्डर फ्लो देखे जाने के बाद इस कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. यह पिछले एक साल के दौरान इस शेयर में धुआंधार तेजी आई है.

सोलर पंप बनाने वाली कंपनी के शेयर सोलर पंप बनाने वाली कंपनी के शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

कमजोर बाजार में भी कुछ शेयर तूफानी तेजी दिखा रहे हैं. इसी में से एक स्‍टॉक शक्ति पंप्स (Shakti Pumps) कंपनी के हैं. शक्ति पंप्स के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 2506.20 रुपये पर पहुंच गए. आज कंपनी के शेयरों ने 52 सप्‍ताह का नया हाई लेवल छुआ है. शक्ति पंप्‍स के शेयर (Shakti Pumps Share) पिछले दो दिन से अपर सर्किट लगा रहे हैं. मंगलवार को भी इस कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी आई थी. 

Advertisement

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में अच्छे नतीजों और मजबूत ऑर्डर फ्लो देखे जाने के बाद इस कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. यह पिछले एक साल के दौरान इस शेयर में धुआंधार तेजी आई है और इसने 410 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने इस कंपनी के 1 लाख रुपये के शेयर ठीक एक साल पहले खरीदा होता तो उसकी निवेश किया गया पैसा 5 गुना हो जाता. 

एक साल में शानदार तेजी 
छह महीने के दौरान इस शेयर में 135 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखी गई है. वहीं इस साल के दौरान शक्ति पंप्‍स के शेयरों ने करीब 140 फीसदी की तेजी दिखाई है. यानी छह महीने में इसने निवेशकों के पैसे को 2.35 गुना और जनवरी से लेकर अभी तक निवेशकों के पैसे को 2.40 गुना किया है.  कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2506.20 रुपये है. शक्ति पंप्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 422.90 रुपये है. 

Advertisement

4 साल में तगड़ा रिटर्न 
15 मई 2020 के शक्ति पंप्‍स के शेयर 155.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जिसके बाद से इसके शेयर में धुआंधार तेजी देखी गई और अब ये 2500 रुपये के स्‍तर को पार कर चुके हैं. इस अवधि के दौरान इसने 1480 फीसदी या करीब 16 गुना रिटर्न दिया है. इस अवधि में 1 लाख रुपये निवेश करने वालों के पास अभी 16 लाख रुपये होते. 

प्रॉफिट और रेवेन्‍यू में हुई शानदार ग्रोथ 
शक्ति पंप्स का मुनाफा मार्च 2024 तिमाही में बढ़कर 89.70 करोड़ रुपये हो चुका है. एक साल पहले की समान अवधि में शक्ति पंप्स को 2.2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. वहीं, मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 609.3 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान अवधि में शक्ति पंप्स का रेवेन्यू 182.7 करोड़ रुपये था. 

(नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement