Advertisement

कल कंगाल... आज मालामाल, शेयर बाजार ने लिया यू-टर्न, निवेशकों ने 4 लाख करोड़ छापे!

Stock Market Rise : बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के आखिरी घंटे में ऐसी सुनामी आई थी, जिसमें निवेशकों की 9 लाख करोड़ रुपये संपत्ति डूब गई थी, लेकिन गुरुवार को आई तेजी में निवेशकों ने 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए.

भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

शेयर बाजार (Share Market) में बीते कारोबारी दिन बुधवार से जारी गिरावट पर आखिरकार ब्रेक लग गया. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तो मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) बुरी तरह टूटकर खुले थे, लेकिन कारोबार की समाप्ति तक ये बाजी पलट गई और गिरावट तेजी में तब्दील हो गई. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन Sensex 358 अंक उछलकर बंद हुआ, जबकि Nifty 100 अंक से ज्यादा तेजी के साथ क्लोज हुआ. 

Advertisement

Sensex फिर निकला 70000 के पार
गुरुवार को Stock Market में कारोबार की धीमी शुरुआत हुई. सुबह 9.15 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 400.65 अंक या 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 70,105.66 के स्तर पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में ये 70 हजार के आंकड़े के नीचे फिसलकर 69,920.89 के स्तर पर आ गया. बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स 931 अंक फिसलकर 70,506 के स्तर पर क्लोज हुआ था. हालांकि, जैसे-जैसे दिन का कारोबार आगे बढ़ा इसमें तेजी दर्ज की जाने लगी और कारोबार खत्म होते-होते Sensex 358.79 अंक या 0.51 फीसदी बढ़कर 70,865.10 पर बंद हुआ.

Nifty में भी लौटी रौनक 
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) भी लाल निशान पर खुला था और शुरुआती कारोबार में ही बिखर गया था. Nifty 128.50 अंक या 0.61 फीसदी फिसलकर 21,021.70 के लेवल पर ओपन हुआ था और कुछ ही मिनटों में इसने 21000 के स्तर के नीचे पहुंचते हुए 20,976.80 का निचला स्तर छू लिया था. बाजार में तेजी लौटने पर निफ्टी भी तेजी से भागा और अंत में ये इंडेक्स 104.90 अंक या 0.50 फीसदी बढ़कर 21,255.05 के लेवल पर क्लोज हुआ. 

Advertisement

निवेशकों की हो गई आधी भरपाई
बीते कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट के चलते एक झटके में निवेशकों की 9.1 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति साफ हो गई थी. लेकिन गुरुवार को आई तेजी में इसकी लगभग आधी भरपाई हो गई है. दरअसल, बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में 4.18 लाख करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है. इसके बाद BSE MCap बढ़कर 354.38 लाख लाख करोड़ रुपये हो गया है. कारोबार के अंत में करीब 2,662 शेयरों में तेजी आई और 1,111 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. 

क्या 72000 के स्तर पर पहुंच पाएगा सेंसेक्स? 
बीते कुछ दिनों से जारी तेजी में ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि किसी भी समय BSE Sensex 72000 का स्तर छू सकता है और ऐसा इसलिए भी अनुमान लगाया जा रहा था क्योंकि बुधवार को शुरुआती कारोबार में ये 71,913 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. इसके बाद आई गिरावट में ये इस हाई लेवल से 2000 अंक फिसल गया, लेकिन अब सेंसेक्स ने तेजी से रिकवरी करते हुए 600 अंकों की भरपाई कर ली है. 

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement