
शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन Black Friday रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भयंकर गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 1687.94 अंक और निफ्टी 509.80 अंक गिरकर बंद हुए.
सेंसेक्स की लड़खड़ाती चाल
शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत ही कमजोर रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 700 अंक से ज्यादा गिरकर 58,075.93 अंक पर खुला. जबकि गुरुवार को सेंसेक्स बढ़त के रुख के साथ 58,795.09 अंक पर बंद हुआ था. सुबह के कारोबार में ये 1400 अंक तक गिरा और दिन के दौरान इसने 1500 अंक का गोता लगाया. शाम को कारोबार समाप्ति तक सेंसेक्स की गिरावट बढ़ती गई और ये 1687.94 अंक गिरकर 57,107.15 अंक पर बंद हुआ.
निफ्टी का यह रहा हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) सूचकांक की हालत भी शुक्रवार को शुरू से कमजोर रही. ये 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 17,338.75 अंक पर खुला. जबकि गुरुवार को ये 17,536.25 अंक पर बंद हुआ था. बाद में दिन भर कारोबार के दौरान ये पहले 300 और फिर 400 अंक तक गिर गया. जबकि कारोबार समाप्ति तक आते-आते ये 509.80 अंक गिरकर 17,026.45 अंक पर बंद हुआ.
निवेशकों ने खींचे हाथ
भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में कोरोना का नया प्रकोप बढ़ता दिख रहा है. ऐसे में निवेशक सहमे हुए हैं और सोच-समझकर निवेश कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय संकेतो का असर शुक्रवार को शेयर बाजार में दिखा, बाजार में जोखिम की आशंका बढ़ने की वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश तलाश रहे हैं और इस वजह से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जबरदस्त निकासी की. वहीं बाजार में मुनाफावसूली का भी दौर चला, जिससे सेंसेक्स एवं निफ्टी दोनों ही रिकार्ड स्तर पर टूटकर बंद हुए.
दवा कंपनियों के शेयर की चांदी
कोरोना की बढ़ती आशंकाओं के चलते शेयर बाजार में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में ही दवा कंपनियों के शेयर की चांदी रही. सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में सबसे अधिक 3.32% की बढ़त डॉक्टर रेड्डीज के शेयर में देखी गई. इसके अलावा नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और टीसीएस के शेयर ग्रीन जोन में रहे. वहीं निफ्टी में सबसे अधिक तेजी 7.23% की सिप्ला के शेयर में देखी गई. जबकि डॉक्टर रेड्डी, डिविस लैब और नेस्ले इंडिया ग्रीन जोन में बंद हुए.
टूटे इन कंपनियों के शेयर
सेंसेक्स पर सबसे अधिक टूटन इंडसइंड बैंक के शेयर में देखी गई. ये 6.01% टूटकर बंद हुआ. बाकी सेंसेक्स की कुल 30 कंपनियों में से 26 रेड जोन में बंद हुई.
निफ्टी की 50 कंपनियों में से 46 रेड जोन में रहीं. सबसे अधिक कमजोरी जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में देखी गई. ये 7.48% टूटकर बंद हुआ. इसके अलावा टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, अडानी पोर्ट और इंडसइंड बैंक का शेयर भी 6% से अधिक गिरकर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें: