Advertisement

Share Market Close: बहार लौटने के बाद फिर छायी मायूसी, शेयर बाजार टूटकर बंद

शेयर बाजार का रुख मंगलवार को मिला-जुला रहा. शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल करने के बाद दोपहर तक आते-आते शेयर बाजार नीचे आने लगा. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 58,000 अंक के आंकड़े को छूने के बाद करीब 200 अंक टूटकर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 17,000 अंक से नीचे बंद हुआ.

शेयर बाजार टूटकर बंद शेयर बाजार टूटकर बंद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • सेंसेक्स ने छुआ 58,000 अंक का आंकड़ा
  • निफ्टी आया 17,000 अंक के नीचे
  • पॉवर ग्रिड के शेयर ने मारी बाजी

शेयर बाजार का रुख मंगलवार को मिला-जुला रहा. शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल करने के बाद दोपहर तक आते-आते शेयर बाजार नीचे आने लगा. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 58,000 अंक के आंकड़े को छूने के बाद करीब 200 अंक टूटकर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 17,000 अंक से नीचे बंद हुआ.

बीते सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स 1688 अंक की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. ऐसे में सोमवार को जब बाजार खुला तो वहां तेजड़िया रुख देखा गया. मंगलवार को भी कारोबार की शुरुआत में ये रुख बरकरार रहा और सेंसेक्स एवं निफ्टी दोनों ही तेजी के रुख के साथ खुले.

Advertisement

सेंसेक्स पहुंचा 58,000 अंक के पार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 101.27 अंक की बढ़त के साथ खुला. इसके बाद बाजार की चाल तेज रही और दिन में कारोबार के दौरान इसने करीब 800 अंक के उछाल के साथ 58,183.77 अंक के उच्च आंकड़े को छुआ. वहीं गिरावट के रुख में ये 56,867.51 अंक के निचले स्तर तक गया. कारोबार के अंत में ये 195.71 अंक यानी 0.34% की गिरावट के साथ 57,064.87 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी आया 17,000 के नीचे

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी यही रुख देखा गया. मार्केट की शुरुआत 51.35 अंक चढ़कर हुई और दिन में कारोबार के दौरान इसने 17,324.65 अंक का उच्च स्तर छुआ. हालांकि ये 16,931.40 अंक के निचले स्तर तक भी आया और कारोबार की समाप्ति पर ये 70.75 अंक यानी 0.41% टूटकर 16,983.20 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

लगभग 50-50 रहा मामला

अगर सेंसेक्स और निफ्टी पर ग्रीन जोन और रेड जोन में रही कंपनियों के शेयर को देखा जाए तो मामला लगभग 50-50 का रहा. निफ्टी पर 50 में से 22 कंपनियां ग्रीन और 28 कंपनियां रेड जोन में रहीं. वहीं सेंसेक्स पर 30 में से 13 कंपनियां ग्रीन और 17 कंपनियां रेड जोन में बंद हुई.

पॉवर ग्रिड ने मारी बाजी

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर पॉवर ग्रिड के शेयर ने बाजी मारी. बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.43% की बढ़त के साथ और निफ्टी पर 3.12% की तेजी साथ बंद हुआ.

Omicron बजा रहा बैंड

भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में कोरोना के नये वैरिएंट Omicron का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में निवेशक सोच-समझकर निवेश कर रहे हैं और बाजार में जोखिम बढ़ने की आशंका के चलते सुरक्षित निवेश के स्थान तलाश रहे हैं. ऐसे में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की बड़ी निकासी जारी रहने से शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखा जा रहा है. इसके अलावा सरकार आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े भी जारी करने जा रही है. इस वजह से भी निवेशकों का रुख सावधानी भरा रहा है. हालांकि दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर बढ़ने की उम्मीद है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement