Advertisement

Share Market Close: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 8% टूटे

Share Market Close: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. उम्मीद से ज्यादा अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से आर्थिक विकास की चिंता बढ़ने के बाद वैश्विक निवेशकों के बढ़त पर बने रहने से एशियाई शेयर बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है.

गिरावट के साथ क्लोज हुआ शेयर बाजार गिरावट के साथ क्लोज हुआ शेयर बाजार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Share Market) गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सुबह मार्केट खुलते ही रेड कलर में ट्रेड करने लगा और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स 638 अंक की गिरावट के साथ 57,000 के नीचे 56,788 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) 207 अंक की गिरावट के साथ 16,887 पर क्लोज हुआ. कुल मिलाकर बाजार की चाल आज कमजोर रही. मिड और स्मॉल कैप के शेयर लो लेवल पर क्लोज हुए. क्योंकि निफ्टी मिडकैप 1.25 प्रतिशत और स्मॉल-कैप 0.66 प्रतिशत गिर गया.

Advertisement

अडानी पोर्ट्स और मारुति को नुकसान

स्टॉक-मोर्चे पर अडानी एंटरप्राइजेज में बड़ी गिरावट देखने को मिली. यह स्टॉक 8.42 प्रतिशत टूटकर 3,164.75 रुपये पर बंद हुआ. आयशर मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और मारुति के शेयर भी गिर गए. इसके विपरीत, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, सिप्ला, बीपीसीएल और कोल इंडिया आज टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल थे.

गिरावट के साथ हुआ था ओपन

आज सुबह शेयर बाजार पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार की तेजी को बरकरार नहीं रख सका. सेंसेक्स 151 अंक या 0.26 फीसदी फिसलकर 57,277 पर और निफ्टी 46 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 17,049 पर ओपन हुआ था.

उम्मीद से ज्यादा अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से आर्थिक विकास की चिंता बढ़ने के बाद वैश्विक निवेशकों के बढ़त पर बने रहने से एशियाई शेयर बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार की बात करें, तो सात दिनों की लगातार गिरावट के शुक्रवार को मार्केट में चमक लौटी थी.  

Advertisement

मंदी की आशंका

सोमवार को बाजार का मिजाज नाजुक रहा, क्योंकि तेल उत्पादकों द्वारा उत्पादन में संभावित कटौती पर कच्चे तेल की कीमतों में 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई. इस वजह से आशंका बढ़ गई कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंक बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं. इससे दुनिया भर में मंदी की आशंका और बढ़ जाएगी.

आज चारो-तरफ बिकवाली थी, जिससे फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स निचले स्तर पर बंद हुए. इसमें मेटल और पीएसयू बैंकिंग सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. शुक्रवार को रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था. इसके बाद से शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी.

इन शेयरों में दिखा उछाल

हालांकि, बाजार में आई बिकवाली के बावजूद आज बीएसई पर 100 से अधिक स्टॉक ऐसे रहे, जिन्होंने अपना 52 वीक का हाई लेवल हासिल किया. इनमें Cipl, DFM Foods, KRBL, Lemon Tree Hotels शामिल रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement