Advertisement

Share Market Close: यूक्रेन में बना जंग का माहौल तो करीब 400 अंक गिरा Sensex

यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका के बीच जंग की स्थिति बनी हुई है. इन्वेस्टर्स को इस जंग के खतरे से डर लग रहा है और वे सुरक्षित निवेश की ओर भाग रहे हैं. इस कारण इन्वेस्टर्स शेयर बाजारों से लगातार पैसे निकाल रहे हैं.

गिर गया बाजार गिर गया बाजार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • यूक्रेन संकट से दुनिया भर के बाजार हलकान
  • जमकर बिकवाली कर रहे हैं इन्वेस्टर्स

Stock Market Crash: यूक्रेन को लेकर जारी संकट (Ukraine Crisis) से बाजार को फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. जंग की बनी स्थिति के चलते मंगलवार को लगातार पांचवें दिन बाजार (Share Market) घाटे में रहा. आज जैसे ही कारोबार शुरू हुआ, सेंसेक्स (BSE Sensex) एक झटके में 1000 अंक गिर गया. बाद में बाजार ने कुछ रिकवरी की, लेकिन नुकसान की भरपाई नहीं हो पाई और सेंसेक्स करीब 400 अंक के नुकसान में रहा.

Advertisement

17 हजार अंक से भी नीचे आया निफ्टी

बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों प्री-ओपन सेशन से ही बड़ी गिरावट का इशारा कर रहे थे. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 1,200 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था. हालांकि जब सेशन ओपन हुआ तो गिरावट कुछ कम हुई और यह 999 अंक टूटकर खुला. अगले कुछ मिनटों के कारोबार में भारी उथल-पुथल का इशारा मिल रहा था. एक समय इसने करीब 150 अंक की रिकवरी कर ली, लेकिन सुबह के 09:20 बजे तक फिर से सेंसेक्स करीब 990 अंक गिर चुका था और 56,700 अंक से नीचे ट्रेड कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 300 अंक से ज्यादा टूटकर 17 हजार अंक से भी नीच आ चुका था.

आज शेयर बाजार पूरे दिन नुकसान में ही रहा. बाद में कुछ बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार को रिकवर करने में मदद की. अंतत: सेंसेक्स 382.91 अंक (0.66 फीसदी) गिरकर 57,300.68 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 114.45 अंक (0.67 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,092.20 अंक पर बंद हुआ. आज बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट रही.

Advertisement

पिछले सप्ताह 4 दिन बाजार को हुआ नुकसान

इससे पहले सोमवार को लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. पिछले सप्ताह 5 में से 4 दिन घाटे में रहे बाजार ने इस सप्ताह की शुरुआत भी नुकसान के साथ की. सोमवार का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 149.38 अंक (0.26 फीसदी) गिरकर 57,683.59 अंक पर रहा. निफ्टी 69.65 अंक (0.40 फीसदी) के घाटे के साथ 17,206.65 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 59.04 अंक (0.10 फीसदी) गिरकर 57,832.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 28.30 अंक (0.16 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,276.30 अंक पर बंद हुआ था. पिछले सप्ताह बाजार काफी वोलेटाइल रहा था. जानकारों को आगे भी उथल-पुथल बने रहने की आशंका है.

रूस के इस ऐलान ने बिगाड़ी हालत

पहले खबरें आ रही थीं कि यूक्रेन संकट का हल निकालने के लिए अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन (US President Joe Biden) और रूस के प्रेसीडेंट व्लादिमिर पुतिन (Russia President Vladimir Putin) मुलाकात करने वाले हैं. इससे बाजार को राहत मिली ही थी कि बैठक टलने की खबरें आने लगीं. इसके बाद मंगलवार को अहले सुबह रूस ने यूक्रेन के दो बागी इलाकों दोनेत्सक (Donetsk) और लुगान्सक (Lugansk) को स्वतंत्र मानने का ऐलान कर दिया. रूस के इस ऐलान से जंग का खतरा फिर चरम पर पहुंच गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement