Advertisement

Business News Updates: विनिवेश पर सरकार की नजर, IRCTC में 15-20% हिस्सेदारी बेचने का प्लान

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 सितंबर 2020, 11:37 PM IST

सरकार आईआरसीटीसी में अपनी 15-20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. मिल रही जानकारी के मुताबिक ये स्टेक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. रेटिंग एजेंसी फिच ने अनुमान लगाया है कि इस वित्त वर्ष यानी 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.5 फीसदी की भारी गिरावट आ सकती है. यहां पढ़ें शेयर बाजार, कारोबार और इंडस्ट्री जगत की प्रमुख खबरें...

11:17 PM (4 वर्ष पहले)

OFS के जरिये IRCTC में 15-20 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार

Posted by :- Amit kumar Dubey

अब मोदी सरकार आईआरसीटीसी में अपनी 15-20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. मिल रही जानकारी के मुताबिक ये स्टेक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. पिछले साल IRCTC का आईपीओ आने के बाद इसमें सरकार की हिस्सेदारी 87.40 फीसदी हो गई है. 

Photo: File
10:31 PM (4 वर्ष पहले)

बिना ब्याज लोन उपलब्ध कराएगी सरकार, यूरिया उत्पादन में देश बनेगा आत्मनिर्भर

Posted by :- Amit kumar Dubey

सरकार ने हिंदुस्तान ऊर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) की सिंदरी, गोरखपुर और बरौनी परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने के लिए 1257.82 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है. 

10:04 PM (4 वर्ष पहले)

कंबल-बेडशीट की सप्लाई करने वाली कंपनी का टेंडर कैंसिल करने पर फैसला

Posted by :- Amit kumar Dubey

कोरोना संक्रमण की वजह से भारतीय रेलवे ने एसी कोच में मिलने वाले कंबल और चादरों पर रोक लगा दी है. अब रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक कंबल और बेडशीट की सप्लाई करने वाली कंपनी का टेंडर कैंसिल करने का फैसला किया है. खबर है कि अब रेलवे डिस्पोजेबल कंबल, तकिए की सप्लाई पर विचार कर रहा है. 

Photo: File
7:45 PM (4 वर्ष पहले)

महज 3 फीसदी कंपनियां अगले 3 माह नई नियुक्तियां के पक्ष में  

Posted by :- Amit kumar Dubey

कोरोना संकट की वजह से बड़ी से बड़ी कंपनियां नई नियुक्तियां करने से बच रही हैं. भारत में नियुक्तियों या भर्तियों का परिदृश्य 15 साल के सबसे कमजोर स्तर पर पहुंच गया है. 800 से अधिक नियोक्ताओं के सर्वे में सिर्फ तीन फीसदी कंपनियां अगले तीन माह नई नियुक्तियां की मंशा जताईं.

Advertisement
5:12 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना संकट के बीच 5 महीने में EPFO ने निपटाए 94.41 लाख मामले 

Posted by :- Amit kumar Dubey

कोरोना संकट के बीच EPFO ने 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक 94.41 लाख क्लेम का निपटारा किया है. इस दौरान EPFO ने 35,445 करोड़ रुपये का भुगतान किया. कोरोना संकट के दौरान EPFO ने निकासी के लिए खाता धारकों को एक अलग सुविधा दी थी. जिसका लाभ लोगों ने बड़े पैमाने पर उठाया. 

4:35 PM (4 वर्ष पहले)

कल पीएम मोदी मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ करेंगे 'स्‍वनिधि संवाद'

Posted by :- Amit kumar Dubey

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 09 सितंबर को मध्‍य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ 'स्‍वनिधि संवाद' करेंगे. कोरोना संकट के बीच 1 जून 2020 से शुरू की गई पी.एम. स्‍वनिधि योजना के अंतर्गत देश में कुल स्‍वीकृत आवेदनों में से 47 प्रतिशत आवेदन मध्‍य प्रदेश से हैं.

3:41 PM (4 वर्ष पहले)

दीपक कोचर 19 सितंबर तक ईडी की हिरासत में 

Posted by :- Dinesh Agrahari

ICICI बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को 19 सितंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है. उन्हें एक लोन घोटाले के मामले में सोमवार रात गिरफ्तार किया गया था. 

Deepak Kochhar
3:36 PM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार ने बढ़त गंवाई, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट 

Posted by :- Dinesh Agrahari

सपाट शुरुआत के बाद सेंसक्स ने अच्छी वापसी की थी. दोपहर 12.30 बजे तक सेंसेक्स 321 अंकों की उछाल के 38,738 साथ पर पहुंच गया था. लेकिन इसके बाद बाजार की बढ़त कम होने लगी और 3 बजे के बाद सेंसेक्स लाल निशान में पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी भी 3 बजे के आसपास लाल निशान में पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 51 अंकों की गिरावट के साथ 38,365 पर और निफ्टी 52 अंकों की गिरावट के साथ 11,303 पर बंद हुआ. 

3:08 PM (4 वर्ष पहले)

सेंसेक्स-निफ्टी की चाल विपरीत  

Posted by :- Dinesh Agrahari

शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल विपरीत दिख रही है. रिलायंस, टीसीए, इन्फोसिस जैसे दिग्गज शेयरों की बदौलत सेंसेक्स ने वापसी की है. दोपहर तीन बजे तक बीएसई सेंसक्स 23.88 अंकों की तेजी साथ 38,441.11 पर पहुंच गया. लेकिन निफ्टी करीब 15 अंकों की गिरावट के साथ 11,340 पर पहुंच गया. TCS में लगातार 5वें दिन खरीदारी दिख रही है. फार्मा शेयरों में भी बढ़िया एक्शन दिख रहा है. 

Advertisement
2:19 PM (4 वर्ष पहले)

सोने की चमक फीकी, चांदी भी गिरा 

Posted by :- Dinesh Agrahari

अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के संकेतों की वजह से मंगलवार को भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी में गिरावट देखी गई. वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड अक्टूबर फ्यूचर 185 रुपये टूटकर 50,888 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. इसी तरह सितंबर फ्यूचर के लिए चांदी 312 रुपये टूटकर 67,959 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. हाजिर बाजार की बात करें तो राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 54,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. 

Gold
1:40 PM (4 वर्ष पहले)

ECLGS के तहत बैंकों ने मंजूर किये 1.61 लाख करोड़ के लोन 

Posted by :- Dinesh Agrahari

वित्त मंत्रालय ने बताया है कि इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) के तहत बैंकों ने अब तक एमएसएमई को 1,61,017 करोड़ रुपये के लोन मंजूर किये हैं. इस योजना के तहत कुल 3 लाख करोड़ रुपये का लोन वितरित करना है. 

11:49 AM (4 वर्ष पहले)

इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था में आ सकती है 10.5% की गिरावट: फिच 

Posted by :- Dinesh Agrahari

रेटिंग एजेंसी फिच ने अनुमान लगाया है कि इस वित्त वर्ष यानी 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 10.5 फीसदी की भारी गिरावट आ सकती है. यानी जीडीपी ग्रो​थ माइनस 10.5 फीसदी हो सकती है. गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से देश की जून तिमाही की ​जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट आई है. 

11:15 AM (4 वर्ष पहले)

5G के लिए भारत, इजरायल और अमेरिका ने मिलाया हाथ 

Posted by :- Dinesh Agrahari

5G संचार तकनीक के विकास के लिए भारत, इजरायल और अमेरिका ने एक-दूसरे का सहयोग करना शुरू किया है. केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ये तीनों देश अगली पीढ़ी की उभरती टेक्नोलॉजी के विकास और खासकर एक पारदर्शी, खुले, भरोसेमंद, सुरक्षित  5G संचार नेटवर्क के विकास के लिए परस्पर सहयोग कर रहे हैं.  

10:11 AM (4 वर्ष पहले)

अगले महीने तक आ सकता है एक मिनी राहत पैकेज: सुब्रमण्यम 

Posted by :- Dinesh Agrahari

केद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के.वी. सुब्रमण्यम ने संकेत दिया है कि त्योहारी सीजन यानी अगले महीने तक सरकार कुछ सेक्टर के लिए एक मिनी राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है. बिजनेस टुडे को दिये एक खास इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कही. 

CEA
Advertisement
10:03 AM (4 वर्ष पहले)

फेसबुक, KKR अब रिलायंस रिटेल में करेंगी निवेश 

Posted by :- Dinesh Agrahari

​दिग्गज अमेरिकी कंपनियां फेसबुक और केकेआर अब रिलायंस रिटेल में निवेश करने जा रही हैं. इसके पहले दोनों कंपनियों ने रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म्स में ​निवेश किया था. मीडिया की खबरों के अनुसार, फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार के अधिग्रहण हो जाने के बाद अमेरिकी कंपनियां रिलायंस रिटेल में निवेश करेंगी. 

Mukesh Ambani

 

 

9:27 AM (4 वर्ष पहले)

RBI की केवी कामत समिति ने की मुश्किल में चल रहे 26 सेक्टर के बारे में सिफारिश 

Posted by :- Dinesh Agrahari

रिजर्व बैंक ने केवी कामत समिति की सिफारिशों को सार्वजनिक किया है. इसके मुताबिक समिति ने 26 ऐसे सेक्टर की पहचान की है जिनको कोरोना संकट से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. समिति ने इन सेक्टर के कर्जधारकों के लिए समाधान योजना लाने के बारे में सुझाव दिये हैं.

RBI