Advertisement

गिरते बाजार में भी इस शेयर की जोरदार खरीदारी, 3 महीने में 7 गुना कर दिया पैसा.. अब बोनस देने का ऐलान

Rhetan TMT Share Price: कंपनी कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाला टीएमटी और गोल सरिया निर्माता कंपनी है. वित्त वर्ष 2021-22 में इसे 2.35 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. शेयरों में जोरदार तेजी के बाद कंपनी ने बोनस और Stock Split का ऐलान किया है.

सरिया बनाने वाली कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी सरिया बनाने वाली कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

भले ही कोरोना (Corona) की आहट से शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का सिलसिला जारी है, लेकिन इसके बावजूद निवेशक एक कंपनी के शेयर की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. करें भी क्यों न महज तीन महीने में ही इस शेयर ने 710 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. यही वहीं अब कंपनी ने बोनस और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान भी कर दिया है. 

Advertisement

4% तक उछला Rhetan TMT स्टॉक
शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही. स्टॉक मार्केट के दोनों इंडेक्स Sensex और Nifty गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुए. हालांकि, कमजोर मार्केट के बावजूद टीएमटी Sariya बेचने वाली एसएमई कंपनी Rhetan TMT के शेयर निवेशकों को खूब भाए. शेयरों में जमकर खरीदारी के चलते इंट्रा-डे में यह लगभग 4 फीसदी तक उछल गया था और 469.50 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था. 

कंपनी के शेयर में लगातार तेजी
अपने उच्च स्तर को छूने के बाद हालांकि, Rhetan TMT के शेयरों में थोड़ी गिरावट आई. लेकिन, कारोबार के आखिर में जहां सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए, वहीं इस कंपनी के शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी लेते हुए 456 रुपये के स्तर पर क्लोज हुए. बीते तीन महीनों में इस कंपनी के शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को 710 फीसदी की जबरदस्त रिटर्न दिया है. 

Advertisement

तीन महीने पहले इतनी थी कीमत
घरेलू स्टॉक मार्केट पर कोरोना वायरस (Corona Virus) का साया होने के बावजूद इस शेयर को लेकर निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है. RHETAN TMT Share के भाव में बीते तीन महीने में आए बदलाव पर नजर डालें तो इस शेयर की कीमत 5 सितंबर 2022 को लिस्टिंग के दिन बाजार बंद होने पर 66.50 रुपये थी. वहीं गुरुवार 22 दिसंबर 2022 को कंपनी के स्टॉक का प्राइस 456 रुपये पर पहुंच चुका है. 

कंपनी ने किया बोनस का ऐलान
Rhetan कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाला टीएमटी और गोल सरिया निर्माता कंपनी है. वित्त वर्ष 2021-22 में इसे 2.35 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. शेयरों में जोरदार तेजी के बाद कंपनी ने बोनस और Stock Split का ऐलान किया है. इसके बाद इस शेयर को खरीदने की होड़ बची हुई है. कंपनी 4 के बदले 11 बोनस शेयर देगी. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) 964.75 करोड़ रुपे है. 

(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement