Advertisement

Stock Market Crash: शेयर बाजार में 2023 की पहली बड़ी गिरावट, Zomato के स्टॉक 4% टूटे

Share Market Crash: बुधवार के कारोबारी सेशन में सेंसेक्स 61,294 के स्तर पर और निफ्टी 18,230 अंकों के लेवल पर ओपन हुआ था. हालांकि, मार्केट पर शुरुआत से ही US Fed के ब्याज दरों को लेकर किए जाने वाले फैसले का दबाव नजर आ रहा था.

सेंसेक्स और निफ्टी में आई जोरदार गिरावट सेंसेक्स और निफ्टी में आई जोरदार गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

साल 2023 की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए शानदार रही थी, लेकिन बुधवार को इसने इस साल की पहली बड़ी गिरावट भी देख ली. दिन का कारोबार खत्म होने पर बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 637 अंक की जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ. इस गिरावट के बीच Delhivery, Zomato और Yes Bank के इन्वेस्टर्स को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. 

Advertisement

650 अंकों तक टूटा था सेंसेक्स
साल के पहले कारोबारी सप्ताह के शुरुआती दो दिनों से लगातार Stock Market में तेजी जारी थी. लेकिन तीसरे दिन ये सिलसिला कायम नहीं रह सका. बुधवार को Sensex में ऐसी गिरावट आई जिसने निवेशकों की लाखों करोड़ की संपत्ति को डुबो दिया. कारोबार के दौरान बीएसई (BSE) का ये 30 शेयरों वाला इंडेक्स 650 अंक तक टूट गया था. हालांकि, फिर इसमें गिरावट थोड़ी कम हो गई और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 636.75 अंक या 1.04 फीसदी फिसलकर 60,657.45 के स्तर पर बंद हुआ. 

Nifty भी 190 अंक फिसला
Sensex के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बुरी तरह टूटा. Nifty कारोबार के अंत में 190 अंक या 1.04 फीसदी की गिरावट लेते हुए 18,042.95 के लेवल पर क्लोज हुआ. चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों (China Covid) और अमेरिकी फेड (US Fed) के ब्याज दरों को लेकर उठाए जाने वाले अगले कदम का असर निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़ी और स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स ने गिरावट के बीच अपनी गाड़ी कमाई गंवा दी. 

Advertisement

निवेशकों को नई साल में तगड़ा चूना 
बुधवार को शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स (Stock Market Investors) के करीब 2 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप मंगलवार को 284.66 लाख करोड़ रुपये की तुलना में कम होकर 282.64 लाख करोड़ रुपये रह गया. इस दौरान सबसे बड़ा लूजर जोमैटो रहा. कंपनी का शेयर 4.41 फीसदी या 2.60 रुपये फिसलकर 56.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इसके बाद सबसे ज्यादा गिरावट में यस बैंक और डेल्हीवरी के स्टॉक रहे. 

इन शेयरों में जोरदार गिरावट
शेयर बाजार में कारोबार के अंत में बीते कई दिनों से तेजी के साथ कारोबार कर रहे यस बैंक के शेयर में 3.40 फीसदी या 0.75 रुपये की गिरावट आई और यह 21.30 रुपये पर बंद हुआ. वहीं डेल्हीवरी स्टॉक 3.01 फीसदी या 10.15 रुपये टूटकर 327.30 रुपये पर बंद हुआ. गिरावट वाले अन्य शेयरों की बात करें तो HDFC Twins, Reliance Industries, Infosys, ITC, L&T, ICICI Bank, PowerGrid और TATA Motors के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement