Advertisement

Share Market Close: लगातार तीसरे दिन चढ़ा Sensex का पारा, ऑटो को छोड़ सारे सेक्टर ग्रीन

शेयर बाजार मंगलवार को 3 दिनों से चली आ रही गिरावट से उबर पाने में कामयाब रहा था. मंगलवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 187.39 अंक चढ़कर 57,808.58 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी भी करीब 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 17,266.70 अंक पर बंद हुआ था. बाजार पर अभी भी एफपीआई की बिकवाली का प्रेशर बना हुआ है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • बाजार में लगातार तीसरे दिन रही तेजी
  • अडानी विल्मर पर आज भी लगा अपर सर्किट

Share Market Update: घरेलू शेयर बाजार की तेजी गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बनी रही. बीएसई सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा मजबूत हुआ तो एनएसई निफ्टी 17,600 अंक के पार निकल गया. अडानी समूह की नई एंट्री अडानी विल्मर में आज लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लग गया.

बाजार प्री-ओपन सेशन से ही बढ़त के संकेत दे रहा था. SGX Nifty से भी यही पता चल रहा था कि बाजार या तो स्थिर रह सकता है या बढ़त में खुल सकता है. जैसे ही बाजार ओपन हुआ, सेंसेक्स करीब 300 अंक चढ़ गया. हालांकि आरबीआई की नीतिगत बैठक के नतीजों के ऐलान से ठीक पहले बाजार ने सारी बढ़त खो दी और रेड जोन में चला गया. बाद में इसने शानदार वापसी की और लगातार तीसरे दिन फायदे में रहा.

Advertisement

कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 460.06 अंक (0.79 फीसदी) चढ़कर 58,926.03 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी इसी तर्ज पर 142.05 अंक (0.81 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,605.85 अंक पर बंद हुआ. आज ऑटो को छोड़ सारे सेक्टर ग्रीन रहे. निफ्टी बैंक 3 सेशन में 1000 अंक से ज्यादा ऊपर जा चुका है. निफ्टी फाइनेंशियल इन तीन दिनों में 2.5 फीसदी चढ़ा है. निफ्टी मीडिया सबसे ज्यादा 1.5 फीसदी के फायदे में रहा. ओएनजीसी, टाटा स्टील, इंफोसिस, एसबीआई लाइफ जैसी कंपनियों ने बाजार को उठने में मदद की.

अमेरिकी बाजार बुधवार को फायदे में रहे थे. एशियाई बाजार में आज मिला-जुला ट्रेंड दिखा. जापान का निक्की बढ़त में रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट में रहे. घरेलू मोर्चे पर इन्वेस्टर्स की निगाहें रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक पर लगी हुई थीं. बैठक के नतीजे सामने आने से ठीक पहले एक समय बाजार सारी बढ़त खोकर गिरावट में चला गया. हालांकि जैसे ही गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट और पॉलिसी स्टान्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है, बाजार चढ़ने लगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement