Advertisement

Share Market Close: बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद, Sensex आया 581 अंक नीचे

प्री-ओपन सेशन से ही इस बात के संकेत मिल रहे थे कि बाजार में बड़ी गिरावट आ सकती है. बाजार बंद होने तक शेयर बाजार में कई उतार-चढ़ाव देखे गए. कारोबार समाप्ति पर BSE Sensex में 581 अंक और NSE Nifty में 168 अंक की गिरावट दर्ज की गईँ.

बाजार में चौतरफा बिकवाली बाजार में चौतरफा बिकवाली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • फेडरल रिजर्व ने दिए ब्याज दर बढ़ाने के संकेत
  • दुनिया भर के बाजारों में भारी बिकवाली का प्रेशर

Share Market Update: शेयर मार्केट में बीते कई दिनों से बिकवाली जारी है. वहीं फेडरल रिजर्व के संकेत के बाद गुरुवार को बाजार खुलते ही हाहाकार मच गया. जैसे ही ट्रेड के लिए सेशन ओपन हुआ, सेंसेक्स 1000 अंक नीचे आ गया. कारोबार समाप्ति तक बाजार में गिरावट का ट्रेंड देखने को मिला और अंत में ये बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए

Sensex टूटा 581 प्वाइंट

Advertisement

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 कंपनियों का इंडेक्स Sensex कारोबार बंद होने पर 581.21 अंक यानी करीब 1% गिरकर 57,276.94 अंक पर बंद हुआ. प्री-ओपन सेशन से ही इस बात के संकेत मिल रहे थे कि बाजार में बड़ी गिरावट आ सकती है. जैसे ही सेशन ओपन हुआ बीएसई सेंसेक्स 996.23 अंक गिरकर 57 हजार के स्तर से नीचे आ गया.

Nifty भी करीब 1% गिरा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के Nifty50 सूचकांक पर भी यही रुख देखा गया. ये 167.80 अंक यानी 0.97% गिरकर 17,110.15 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी में सुबह से ही सेंसेक्स की तर्ज पर 1.5 फीसदी से ज्यादा  गिरावट देखी गई और ये 17,000 अंक के पास तक आ गया.

इससे पहले लगातार 5 दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार को थोड़ी राहत मिल पाई थी. मंगलवार को भी शुरुआती कारोबार में 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि बाजार बाद में वापसी करने में कामयाब रहा था. पिछले सेशन में कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 366.64 अंक (0.64 फीसदी) की बढ़त के साथ 57,858.15 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी में 118.30 अंक (0.69 फीसदी) की तेजी रही थी और यह 17,267.40 अंक पर रहा था. बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवकाश के चलते बाजार बंद था.

Advertisement

फेडरल रिजर्व का Hint

इस सप्ताह अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की अहम बैठक बुधवार को समाप्त हुई. दो दिनों की इस बैठक में फेडरल रिजर्व ने मार्च में ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लिया. इसका ऐलान होते ही दुनिया भर के बाजारों में बिकवाली होने लगी. बुधवार को अमेरिकी बाजारों ने इस फैसले के बाद शुरुआती तेजी खो दी और नुकसान के साथ बंद हुए. आज सारे एशियाई बाजार गिरावट में रहे. भारतीय शेयर बाजार पर भी इस फैसले का असर देखने को मिला. हालांकि फेड का ऐलान अप्रत्याशित नहीं है. लगभग सारे एनालिस्ट यह मान कर चल रहे थे कि अब फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढ़ाने की राह पर चलने वाला है. ऐसे में बाजार में बिकवाली का प्रेशर देखने को मिल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement