Advertisement

रिलायंस रिटेल को एक और निवेश, RIL के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा उछाल

पीआईएफ 9,555 करोड़ रुपये के निवेश से रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) में 2.04 फीसदी हिस्सेदारी लेगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल ईकाई को एक और निवेश मिला है रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल ईकाई को एक और निवेश मिला है
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल ईकाई को एक और निवेश मिला
  • इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3 फीसदी की बढ़त
  • रिलायंस का शेयर भाव 2000 रुपये के पार पहुंच गया है

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल ईकाई को एक और निवेश मिला है. इस खबर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 3 फीसदी से ज्यादा  बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. कारोबार के अंत में रिलायंस का शेयर भाव 2029 रुपये पर पहुंच गया. यह करीब 3.78 फीसदी की बढ़त है.आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल ईकाई में सऊदी अरब के पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड (PIF) ने करीब 2 फीसदी की हिस्सेदारी लेने के लिए निवेश किया है. ये निवेश 9,555 करोड़ रुपये का है. इस तरह रिलायंस रिटेल ने पिछले दो माह में 47,265 करोड़ रुपये की निवेश पूंजी जुटा ली है. 

Advertisement

शेयर बाजार का हाल 
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बढ़त रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 553 अंक या 1.34 फीसदी की तेजी के साथ 41,893 अंक पर रहा.  इससे पहले, सेंसेक्स 14 जनवरी को रिकार्ड 41,952.63 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 143.25 अंक या 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 12,263.55 अंक पर ठहरा. सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 2,278.99 अंक यानी 5.75 प्रतिशत जबकि निफ्टी 621.15 अंक यानी 5.33 प्रतिशत मजबूत हुआ है. दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में जो बाइडेन जीत की ओर बढ़ रहे हैं. इस खबर से भारतीय शेयर बाजार उत्साहित है. यही वजह है कि बीते कुछ दिनों से बाजार में बढ़त देखने को मिली है.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक में भी तेजी रही. दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी,उनमें मारुति, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया शामिल हैं.

Advertisement

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

गुरुवार को सेंसेक्स का हाल 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद दिनभर सकारात्मक दायरे में रहा.  अंत में यह 724.02 अंक या 1.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,340.16 अंक पर बंद हुआ.  इस साल फरवरी मध्य के बाद सेंसेक्स पहली बार 41,000 अंक से ऊपर बंद हुआ है.  सेंसेक्स ने 2020 के कैलेंडर साल में हुए समूचे नुकसान की भरपाई कर ली है. एक जनवरी, 2020 को सेंसेक्स 41,306.02 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 211.80 अंक या 1.78 प्रतिशत के लाभ के साथ 12,120.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के सभी शेयर लाभ में रहे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement