
Share Market Close: शेयर बाजार में गुरुवार को भारी बिकवाली का दौर चला. वैश्विक संकेतों के बीच कमजोर रुख के साथ खुले शेयर बाजार कारोबार समाप्त होने पर भी गिरावट के साथ बंद हुए. BSE Sensex और NSE Nifty दोनों ही टूटकर बंद हुए. बाजार में प्री-ओपन सेशन से नरमी का रुख था और बुधवार को भी बाजार टूटकर बंद हुआ था.
Sensex टूटा 575 अंक
कारोबार शुरु होने के बाद BSE Sensex 200 अंक से ज्यादा टूटकर 59,402.61 अंक पर खुला. जबकि बुधवार को ये 59,610.41 अंक पर बंद हुआ था. वहीं कारोबार समाप्ति पर ये 575.46 अंक टूटकर 59,034.95 अंक पर बंद हुआ.
Nifty भी गिरकर बंद
NSE Nifty में भी गुरुवार को कमजोर खुला. इसमें कारोबार की शुरुआत 17,723.30 अंक से हुई, जबकि बुधवार को ये 17,807.65 अंक पर बंद हुआ था. भारी गिरावट का ये रुख कारोबार समाप्ति तक रहा और ये 168.10 अंक गिरकर 17,639.55 अंक पर बंद हुआ.
चला बिकवाली का दौर
यूरोपीय बाजारों के कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर शुरुआत से देखने को मिला. वहीं एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा. इस बीच घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली का दौर चला. कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर टूटकर बंद हुए. कारोबार की शुरुआत में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में जो टूट जारी थी, वो कारोबार समाप्ति तक संभल गई.
Axis Bank बना टॉप गेनर
बीएसई पर Axis Bank का शेयर टॉप-गेनर (Top Gainer on BSE) रहा. कारोबार समाप्त होते वक्त ये 2.38% चढ़कर बंद हुआ. इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनीलीवर, डॉ. रेड्डी और महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. जबकि सबसे ज्यादा 3.24% की गिरावट (Top Losers on BSE) टाइटन के शेयर में देखी गई.
टाइटन एनएसई पर भी लूजर
एनएसई पर टॉप लूजर (Top Losers on NSE) अडानी पोर्ट का शेयर रहा. ये 3.46% की गिरावट के साथ बंद हुआ. जबकि टाइटन, एचडीएफसी और ओएनजीसी के शेयर भी गिरकर बंद हुए. वहीं एनएसई पर टॉप गेनर (Top Gainer on NSE) Axis Bank ही बनकर उभरा. ये 2.35% चढ़कर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें: