Advertisement

Share Market Close: बाजार ने फिर लगाया गोता, Sensex 700 अंक से ज्यादा टूटा

Stock Market Close: मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही बाजार में गिरावट का रुख देखा गया. कारोबार समाप्ति पर सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों रेड जोन में बंद हुए.

पॉजिटिव खुले शेयर बाजार पॉजिटिव खुले शेयर बाजार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • एनएसई निफ्टी में बड़ी गिरावट
  • कारोबार के अंत में टूटा बाजार
  • Reliance बनी  Top-Gainer

Share Market Close:मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के रुख के साथ हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में कारोबार का मोमेंटम उतार-चढ़ाव भरा दिखाई देने लगा. कारोबार के अंत तक BSE Sensex और NSE Nifty में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

सेंसेक्स टूटा 700 अंक

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 कंपनियों का शेयर इंडेक्स Sensex मामूली बढ़त के साथ खुला, लेकिन इसमें पहली गिरावट तुरंत ही देखी गई. कारोबार समाप्ति तक आते-आते ये गिरावट बढ़ गई और Sensex लगातार दूसरे दिन टूटकर बंद हुआ. कारोबार समाप्ति पर ये 703.59 अंक गिरकर 56,463.15 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 57,464.08 अंक के उच्च स्तर और 56,009.07 अंक के निचले स्तर को छुआ. सोमवार को यह 57,166.74 अंक पर बंद हुआ था.

Advertisement

निफ्टी में दिखी बड़ी गिरावट

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स Nifty में शुरुआती कारोबार से ही उतार-चढ़ाव देखा गया. कारोबार समाप्ति पर ये 215 अंक गिरकर 16,958.65 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान इसने 17,275.65 अंक के उच्चतम  और 16,824.70 अंक के निचले स्तर को छुआ. सोमवार को यह 17,173.65 अंक पर बंद हुआ था.

सिर्फ 4 कंपनियां ग्रीन जोन में
बीएसई सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों में से सिर्फ 4 कंपनियां ही ग्रीन जोन में बंद हुईं. Reliance Industries टॉप-परफॉर्मर बनकर उभरी और इसका शेयर 3.71% की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके अलावा ICICI Bank, SBI और Bajaj Finance के शेयर में तेजी दर्ज की गई. वहीं सबसे बड़ी गिरावट HDFC के शेयर में दर्ज की गई. इसका शेयर  5.50% टूटकर बंद हुआ.

Advertisement

HDFC गिरा 6% से ज्यादा
एनएसई निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल का शेयर Top Gainer रहा. ये  5.32% की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं सबसे ज्यादा गिरावट HDFC के शेयर में रही. ये 6.26% गिरकर बंद हुआ.

इस बीच डॉलर के मुकाबले शेयर में भी गिरावट रही. डॉलर के मुकाबले ये 19 पैसे टूटकर 76.48 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर रहा.

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement