Advertisement

Share Market Open: अमेरिकी खबर से उछला भारतीय बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी

Share Market Open: अमेरिकी बाजार में बीते दिन आई तेजी का असर आज भारतीय शेयर मार्केट में नजर आ रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में दिख रहे हैं.

शेयर बाजार में जोरदार तेजी. शेयर बाजार में जोरदार तेजी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज (शुक्रवार, 11 नवंबर) भारतीय शेयर मार्केट (Indian Share Market) में जोरदार तेजी नजर आ रही है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और (Nifty) दोनों ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. गुरुवार को अमेरिकी बाजार में आई तेजी का असर भारतीय बाजार पर नजर आ रहा है. सेंसेक्स 827.54 अंक या 1.37 फीसदी बढ़कर 61441.24 पर और निफ्टी 241.00 अंक या 1.34 चढ़कर 18269.20 पर ट्रेड कर रहा है. लगभग 1686 शेयरों में तेजी आई है. 364 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 68 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisement

नजर आ रही है खरीदारी

टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और अपोलो हॉस्पिटल निफ्टी पर टॉप गेनर की सूची में थे. आयशर मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में गिरावट आई है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स एक फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं. मेटल और फार्मा इंडेक्‍स में भी तेजी देखने को मिल रही है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है. प्रमुख एशियाई बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. 

एशियाई बाजारों में तेजी

एशियाई शेयरों में जापान का निक्केई इंडेक्स 2.75 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का KOSPI 2.78 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.26 प्रतिशत और हैंग सेंग सूचकांक 5.39 प्रतिशत उछला है.

अमेरिकी महंगाई दर में गिरावट का असर

गुरुवार को सभी तीन प्रमुख अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स ने जोरदार छलंगा लगाई है. महंगाई दर में आई गिरावट की वजह से अमेरिकी बाजार में ये तेजी देखने को मिली. अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आठ महीनों में पहली बार 8 प्रतिशत से नीचे रहा है. 

Advertisement

गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

गुरुवार को कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली दर्ज की गई थी. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेज गिरावट के साथ क्लोज हुए थे. बीएसई सेंसेक्‍स (BSE Sensex) 400 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ, तो निफ्टी (Nifty) 18050 के नीचे आ गया था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement