Advertisement

Expert Recommended Stocks: सस्ते में मिल रहे हैं ये 10 स्टॉक्स, मिल सकता है खरीदने का बेहतरीन मौका

Stock Market में पिछले कुछ सत्र से जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस वजह से कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों के भाव में गिरावट आई है. लेकिन यह समय क्वालिटी स्टॉक में निवेश का है. आइए जानते हैं कि किन स्टॉक्स में पैसे लगाए जा सकते हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST
  • Tata Group के शेयरों पर रहेगी नजर
  • अभी उतार-चढ़ाव जारी रहने की आशंका

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में पिछले कुछ सत्र से जबरदस्त उथल-पुथल का माहौल है. इस लड़ाई की वजह पैदा हुई अनिश्चितता के कारण कई बड़ी कंपनियों के शेयर भी धड़ाम हो गए. इसका असर घरेलू शेयर बाजार (Share Market) पर काफी अधिक देखने को मिला है. हालांकि, मार्केट के कई पंडित कह रहे हैं कि जो लोग लॉन्ग टर्म में फायदा कमाना चाहते हैं, उनके लिए इंवेस्टमेंट का यह बिल्कुल मुफीद समय है. आइए जानते हैं कि आने वाले सत्र में शेयर बाजार में किस प्रकार की ट्रेडिंग देखने को मिलेगी और किन शेयरों में पैसे लगाए जा सकते हैं.

Advertisement

बनी रहेगी उथल-पुथल
CNI Research Ltd के सीएमडी किशोर ओस्तवाल ने बताया कि रूस-यूक्रेन की लड़ाई के चलते अगले कुछ सत्र में भी बाजार में उथल-पुथल बनी रहेगी. ओस्तवाल के मुताबिक, सोमवार को बाजार तेजी के साथ खुल सकता है लेकिन बाद में इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्धविराम घोषित होने तक यह उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. 

इन शेयरों में किया जा सकता है निवेश
ओस्तवाल के मुताबिक आगामी सत्रों में ऐसे शेयरों में निवेश से इंवेस्टर पैसे बना सकते हैं, जो फंडामेंटल तौर पर काफी मजबूत हैं. उन्होंने कुल 10 शेयर सजेस्ट किए. इनमें से 3 शेयर टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनियों के हैं. 

ये रही लिस्ट
1. Tata Motors: NSE पर टाटा ग्रुप की इस फ्लैगशिप कंपनी के एक शेयर का भाव शुक्रवार को 460.85 रुपये पर रहा था. एक्सपर्ट्स के अनुसार इस शेयर में काफी संभावनाएं हैं. कंपनी का शेयर 31 जनवरी, 2022 को 517.75 रुपये तक पहुंच गया था.

2. Tata Power: यह शेयर भी टाटा ग्रुप की कंपनी का है. NSE पर कंपनी के शेयर का भाव शुक्रवार को 220.50 रुपये पर रहा था. 

3. Vedanta: कंपनी का शेयर NSE पर शुक्रवार को 361.75 रुपये पर रहा था. एक्सपर्ट्स इस शेयर में तेजी की संभावनाएं देख रहे हैं.
 
4. Nalco: यह शेयर भी शुक्रवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था. NSE पर कंपनी के शेयर का भाव शुक्रवार को 117.40 रुपये पर रहा था.

5. NMDC: कंपनी के स्टॉक का बंद भाव शुक्रवार को 141.10 रुपये पर रहा था.  

6. Tata Steel: इस स्टॉक में शुक्रवार को 70.95 रुपये यानी 6.66 फीसदी का उछाल देखने को मिला था. शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 1,144.95 रुपये पर रहा था.  

7. SBI: यह देश का सबसे बड़ा लेंडर हैं. बैंक के शेयर का भाव शुक्रवार को 483.75 रुपये पर रहा था. 

8. AXIS Bank: इस प्राइवेट सेक्टर बैंक का शेयर शुक्रवार को 760.20 रुपये पर बंद हुआ था.

9. ICICI Bank: प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक के स्टॉक का बंद भाव शुक्रवार को 731.80 रुपये रहा था. 

10. Shree Renuka Sugars: इस स्टॉक का भाव अभी 35 रुपये से भी नीचे है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस शेयर में तेजी संभावित है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर का भाव 32.65 रुपये पर रहा था.

Advertisement

(नोटः यहां दिए गए स्टॉक ऑप्शन एक्सपर्ट्स द्वारा सजेस्ट किए हुए हैं. किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल प्लानर की राय जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement