Advertisement

बजट के बाद शेयर बाजार में बूम... Sensex 800 अंक उछला, Paytm का शेयर फिर धड़ाम

शेयर बाजार में तेजी के बावजूद लगातार दूसरे दिन पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communicati के शेयरों (Paytm Share) में लोअर सर्किट लगा. कंपनी का शेयर मार्केट ओपन होने के साथ ही 20 फीसदी टूट गया.

लगातार दूसरे दिन पेटीएम के शेयर में लगा लोअर सर्किट लगातार दूसरे दिन पेटीएम के शेयर में लगा लोअर सर्किट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

देश का अंतरिम बजट (Interim Budget) गुरुवार को संसद में पेश हुआ और इस दौरान शेयर बाजार में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन Budget के अगले दिन यानी शुक्रवार को शेयर मार्केट में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलने के साथ ही 800 अंक तक उछलकर कारोबार कर रहा है. हालांकि, RBI के एक्शन के बाद Paytm के शेयरों में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट आई और ओपन होने के साथ ही इसमें फिर 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया. 

Advertisement

शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले. BSE Sensex ने 576.04 अंक या 0.80 फीसदी की उछाल के साथ शुरुआत की, तो वहीं NSE Nifty 172.50 अंक या 0.80 प्रतिशत ऊपर 21,870 पर ओपन हुआ. बाजार ओपन होने के साथ जहां 1928 शेयर ने तेजा के साथ कारोबार किया, तो वहीं 422 शेयरों ने गिरावट पर शुरुआत की. इस बीच 73 शेयरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. 

Stock Market ओपन होने के कुछ ही मिनटों में बीसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा उछल गया. खबर लिखे जाने तक ये 820 अंक या 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 72,466.02 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था, वहीं NSE Nifty 244.95 अंक या 1.13 फीसदी की तेजी लेकर 21,944 के लेवल पर पहुंच गया था.

Advertisement

निफ्टी पर Adani Ports,  बीपीसीएल (BPCL), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Moto Corp) और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life) के शेयरों में जबरर्दस्त तेजी, जबकि आयशर मोटर्स (Eicher Motors), एलएंडटी (L&T), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (PowerGrid), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britania Industries) के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. 

शेयर बाजार में तेजी के बावजूद लगातार दूसरे दिन पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communicati के शेयरों (Paytm Share) में लोअर सर्किट लगा. कंपनी का शेयर मार्केट ओपन होने के साथ ही 20 फीसदी टूट गया और इसके शेयर की कीमत 121.80 रुपये कम होकर अब महज 487.20 रुपये पर आ गई. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी कम होकर 30940 करोड़ रुपये रह गया. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement