Advertisement

कारोबार के आखिरी दिन शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 633 टूटा, निफ्टी भी नीचे

कारोबार के आखिरी दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 633.76 अंक नीचे 38,357.18 पर और निफ्टी 170.20 अंक गिरावट के साथ 11,357.25 पर बंद हुआ.

बीते गुरुवार को सेंसेक्स 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ बीते गुरुवार को सेंसेक्स 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • शुक्रवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
  • सेंसेक्स 38,357.18 अंक पर हुआ बंद
  • गुरुवार को सेंसेक्स 95 अंक लुढक गया था

बीते गुरुवार को बैंक प्रमुखों के साथ बैठक में उन्होंने कोविड-19 से जुड़े दबाव वाले कर्ज के समाधान को लेकर तत्काल नीति पेश करने, पात्र कर्जदारों की पहचान करने और उन तक पहुंचने पर जोर दिया. सीतारमण ने इस बात पर भी जोर दिया कि समाधान योजना 15 सितंबर 2020 तक लागू हो जानी चाहिए और उसके बारे में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए.

Advertisement

गुरुवार को भी थी गिरावट
भारतीय शेयर बाजार लगातार दो दिनों की तेजी के बाद गुरुवार को कमजोरी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स पिछले सत्र से 95 अंक फिसलकर 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ और निफ्टी भी करीब आठ अंक फिसलकर 11,527 पर ठहरा.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयरों में तेजी रही, जबकि 16 शेयर के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टाइटन (5.71 फीसदी), टेक महिंद्रा (3.35 फीसदी), नेस्ले इंडिया (2.46 फीसदी), मारुति (2.17 फीसदी) और सन फार्मा (1.69 फीसदी) शामिल रहे. जबकि सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (2.42 फीसदी), भारती एयरटेल (2.23 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.02 फीसदी), कोटक बैंक (1.81 फीसदी) और पावरग्रिड (1.57 फीसदी) शामिल रहे.

ये भी पढ़े

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement