Advertisement

सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त, SBI के शेयर में 2.30% की तेजी

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी.

गुरुवार को सेंसेक्स 646 अंक चढ़कर 38,840 पर बंद हुआ गुरुवार को सेंसेक्स 646 अंक चढ़कर 38,840 पर बंद हुआ
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • सेंसेक्स 38,855 अंक पर हुआ बंद
  • निफ्टी में 15.20 अंक की रही तेजी
  • यस बैंक के शेयर में 5 फीसदी की तेजी रही

वैश्विक बाजारों के मिलजुले रुख के अभाव के बीच शुक्रवार को शेयर बाजार स्थिर रुख के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 14.23 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,854.55 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.20 अंक या 0.13 प्रतिशत के लाभ से 11,464.45 अंक पर बंद हुआ. 

सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत से ऊपर चढ़ा. टीसीएस, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और टाइटन के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट आई.
 

Advertisement

यस बैंक में 5 फीसदी तेजी

कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर में 5 फीसदी की तेजी रही. दरअसल, यस बैंक ने संकट के समय भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध करायी गयी 50,000 करोड़ रुपये की विशेष ऋण सुविधा के पूरे बकाये का भुगतान कर दिया है. बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 बैंक के लिए एक बदलाव का साल है.

गुरुवार को बाजार का हाल

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार खरीदारी की वजह से सेंसेक्स 646 अंक चढ़कर 38,840 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 171 अंकों की तेजी के साथ 11,449 पर ठहरा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में तेजी रही, जबकि नौ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

रिलायंस के शेयर में रही थी तेजी

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाला शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज रहा. रिलायंस के शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा बढ़त रही. हालांकि, शुक्रवार को रिलायंस में मुनाफावसूली रही. रिलायंस के अलावा गुरुवार को बढ़त वाले शेयरों में एशियन पेंट (4.25 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.70 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.51 फीसदी) और अल्ट्राटेक सीमेंट (2.24 फीसदी) शामिल रहे. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टाटा स्टील (2.24 फीसदी), भारती एयरटेल (1.38 फीसदी), कोटक बैंक (0.54 फीसदी), टाइटन (0.47 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.46 फीसदी) शामिल हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement