Advertisement

लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्‍स, RIL में करीब 3% की बढ़त

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. ने अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) से 5,512.50 करोड़ रुपये जुटाये. कंपनी अबतक चार सप्ताह से भी कम समय में 37,710 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.

रिलायंस में एक फीसदी की बढ़त रिलायंस में एक फीसदी की बढ़त
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • मंगलवार को शेयर बाजार में थी बढ़त
  • बुधवार को सुस्‍ती के साथ शुरुआत
  • अंत में सेंसेक्स 304 अंक उछला

लगातार चार दिन की बढ़त के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में सुस्‍ती देखने को मिली. हालांकि, कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स में 304 अंक की तेजी रही. बाजार में अच्छी स्थिति रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इन्फोसिस में तेजी के साथ शेयर बाजार में मजबूती आयी. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला. लेकिन बाद में इसमें तेजी आयी और अंत में 304.38 अंक यानी 0.77 प्रतिशत मजबूत होकर 39,878.95 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.45 अंक यानी 0.66 प्रतिशत मजबूत होकर 11,738.85 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एनएसई निफ्टी 76.45 यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,738.85 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में टाइटन रही. इसमें 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी.इसके अलावा बजाज ऑटो, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट में अच्छी तेजी रही. दूसरी तरफ, जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, टाटा स्टील, एनटीपीसी और सन फार्मा शामिल हैं.

इस दौरान रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में करीब 3 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त रही. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. ने अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) से 5,512.50 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी अबतक चार सप्ताह से भी कम समय में 37,710 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. 

Advertisement

मंगलवार को थी रौनक 
बीते मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 600.87 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,574.57 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 159.05 अंक यानी 1.38 प्रतिशत मजबूत होकर 11,662.40 अंक पर ठहरा. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बाजार में अच्छी दखल रखने वाली कंपनी एचडीएफसी में 8.35 प्रतिशत की तेजी आयी. लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं. दूसरी तरफ टाटा स्टील, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट दर्ज की गयी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement