Advertisement

सेंसेक्स ने लगाई 646 अंक की लंबी छलांग, रिलायंस के शेयर में 7 फीसदी उछाल

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 646.40 अंक या 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,840.32 अंक पर बंद हुआ.

रिलायंस के शेयर में बढ़त रिलायंस के शेयर में बढ़त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • भारतीय शेयर बाजार में लौटी रौनक
  • रिलायंस के शेयर में 7 फीसदी तक की बढ़त
  • सेंसेक्स में 646.40 अंक की बढ़त

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 171 अंक फिसलकर 38,194 पर बंद हुआ और निफ्टी बीते सत्र से 39 अंक नीचे 11,278 पर ठहरा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयरों में तेजी रही, जबकि 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टाटा स्टील (3.04 फीसदी), रिलायंस (2.57 फीसदी), सन फार्मा (1.40 फीसदी), भारती एयरटेल (1.33 फीसदी) और नेस्ले इंडिया (1.10 फीसदी) शामिल हैं.

Advertisement

जबकि सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एसबीआईएन (4.46 फीसदी), बजाज फिनसर्व (3.29 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.94 फीसदी), ओएनजीसी (2.42 फीसदी) और आईटीसी (2.23 फीसदी) शामिल हैं.

ये भी पढ़े

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement