सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार उछाल से बृहस्पतिवार को सेंसेक्स ने 646 अंक की लंबी छलांग लगाई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 646.40 अंक या 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,840.32 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.25 अंक या 1.52 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,449.25 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक करीब सात प्रतिशत चढ़ गया. दोपहर के कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,66,589.53 करोड़ रुपये या 199.64 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
क्यों आई रिलायंस में तेजी
दरअसल, रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक पार्टनर्स (SLP) ने दांव लगाया है. दुनिया की सबसे बड़ी टेक इनवेस्टर कंपनी सिल्वर लेक 7500 करोड़ का निवेश करेगी. इसके बदले में कंपनी को रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. अमेरिका के इक्विटी फर्म KKR और सोशल साइट फेसबुक भी रिलायंस रिटेल में निवेश की तैयारी में हैं.
बुधवार को बाजार का हाल
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 171 अंक फिसलकर 38,194 पर बंद हुआ और निफ्टी बीते सत्र से 39 अंक नीचे 11,278 पर ठहरा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयरों में तेजी रही, जबकि 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टाटा स्टील (3.04 फीसदी), रिलायंस (2.57 फीसदी), सन फार्मा (1.40 फीसदी), भारती एयरटेल (1.33 फीसदी) और नेस्ले इंडिया (1.10 फीसदी) शामिल हैं.
Advertisement
जबकि सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एसबीआईएन (4.46 फीसदी), बजाज फिनसर्व (3.29 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.94 फीसदी), ओएनजीसी (2.42 फीसदी) और आईटीसी (2.23 फीसदी) शामिल हैं.