Advertisement

शेयर बाजार में सुस्ती का माहौल, सेंसेक्स 38,200 अंक के नीचे हुआ बंद

बाजार के जानकार बताते हैं कि भारत-चीन सीमा पर तनाव से अनिश्चितता का माहौल पैदा होने से बिकवाली का दबाव बढ़ा है.

शेयर बाजार में ​बिकवाली बढ़ गई शेयर बाजार में ​बिकवाली बढ़ गई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • सेंसेक्स और निफ्टी में एक बार फिर गिरावट
  • भारत और चीन के बीच तनाव का असर
  • बीते कारोबारी दिन भी बाजार में थी सुस्ती

भारत और चीन के बीच तनाव की वजह से भारतीय शेयर बाजार में ​बिकवाली बढ़ गई है. बुधवार को सेंसेक्स 171 अंक गिरकर 38,200 अंक से नीचे आ गया वहीं निफ्टी भी 11,300 अंक से नीचे बंद हुआ. कारोबारियों के अनुसार एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसी बैंक और इन्फोसिस जैसे सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले शेयरों में नुकसान से बाजार में गिरावट का आई है. 

Advertisement

बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों में स्टेट बैंक का शेयर सबसे ज्यादा गिरावट में रहा. इसमें चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक में भी गिरावट रही. वहीं, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और एशियन पेंट्स के शेयर मूल्यों में बढ़त दर्ज की गई.

मंगलवार को बाजार का हाल

मंगलवार को सेंसेक्स 52 अंक फिसल कर 38,365 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 38 अंकों की कमजोरी के साथ 11,317 पर ठहरा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से नौ शेयरों में तेजी रही, जबकि 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एचसीएल टेक (2.26 फीसदी), इन्फोसिस (1.67 फीसदी), रिलायंस (1.18 फीसदी), टीसीएस (0.93 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.71 फीसदी) शामिल हैं.

Advertisement

जबकि सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टाटा स्टील (4.13 फीसदी), भारती एयरटेल (3.36 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.13 फीसदी), ओएनजीसी (2.55 फीसदी) और सनफार्मा (2.17 फीसदी) शामिल हैं.

भारत-चीन सीमा पर तनाव

बता दें कि भारत-चीन के बीच सीमा पर हालात काफी तनावपूर्ण हैं. सोमवार को लद्दाख सीमा पर हुई फायरिंग की घटना के बाद मंगलवार को फिर चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया. लद्दाख के पास रेजांग ला में चीन ने कब्जा जताने की कोशिश की और भारतीय जवानों के सामने हथियार लेकर आ गए. लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने संयम बरतते हुए चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement