Advertisement

अडानी पोर्ट्स की जमकर पिटाई, शेयर बाजार आज लाल निशान में बंद

आज अडानी पोर्ट्स के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 379 अंक टूटकर 52,122.25 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 402 अंक टूटकर 52,099.72 पर पहुंच गया. 

शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images) शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • शेयर बाजार लाल निशान में
  • अडानी ग्रुप के शेयर टूटे

शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में रहा. आज अडानी पोर्ट्स के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा टूट गए  सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 379 अंक टूटकर 52,122.25 पर खुला. दोपहर 2.23 बजे के आसपास सेंसेक्स 461 अंक टूटकर 52,040.51 पर चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 178 अंकों की गिरावट के साथ 52,323.33 पर बंद हुआ. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119 अंक टूटकर 15,648.30 पर खुला और दोपहर 2.24 बजे के आसपास निफ्टी 75 अंक टूटकर 15,616.75 पर चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 76.15 अंकों की गिरावट के साथ 15,691.40 पर बंद हुआ. 

Advertisement

आईटी और एफएमसीजी के अलावा बाकी सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.5 से 1.3 फीसदी की गिरावट आई है. 

सेंसेक्स का हाल 

Sensex close

अडानी ग्रुप के शेयरों की पिटाई 

अडानी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर आज बीएसई में करीब 8.5 फीसदी टूटकर 645.35 रुपये पर पहुंच गए. अंत में अडानी पोर्ट्स का शेयर 5.61% टूटकर 1367.95 पर बंद हुआ. इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर और अडानी टोटल गैस के शेयरों में भी आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगाना पड़ा. 

रुपया नरम 

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 35 पैसा टूटकर 73.67 पर खुला. बुधवार को रुपया 73.32 पर बंद हुआ था. रुपया आज छह हफ्ते के निचले स्तर पर चला गया. अंत में रुपया 76 पैसे टूटकर 74.08 पर बंद हुआ. 

Advertisement

बुधवार को भी आई थी गिरावट 

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. अडानी ग्रुप के शेयरों की जमकर पिटाई हुई. सुबह बाजार सपाट खुला था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 9 अंक की मामूली बढ़त के साथ 52,782.21 पर खुला था, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार लाल निशान में चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 271.07 अंक की गिरावट के साथ 52,501.98 पर बंद हुआ. 

दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह 22 अंक टूटकर 15,847.50 पर खुला. यह कारोबार के अंत में 101 अंक की गिरावट के साथ 15,767.55 पर बंद हुआ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement