
कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दिख रही है. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 783 अंकों की गिरावट के साथ 50,256.71 पर खुला. बाद में शेयर बाजार की यह गिरावट बढ़ती ही रही.
अमेरिका द्वारा सीरिया पर बमबारी की खबर से दोपहर 12.40 के आसपास सेंसेक्स 1848 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ 49,191.12 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1939.32 अंकों की गिरावट के साथ 49,099.99 पर बंद हुआ. बंद होने से थोड़ा पहले सेंसेक्स करीब 2149अंक टूटकर 48,890 तक पहुंच गया.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 209 अंकों की गिरावट के साथ 14,888 पर खुला और दोपहर 12 बजे के आसपास निफ्टी 485 अंक टूटकर 14,612 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 568.20 अंकों की गिरावट के साथ 14,529.15 पर बंद हुआ.
बाजार में आज भारी बिकवाली रही. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमश: 1.75 फीसदी और 0.74 फीसदी टूट गए. सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान में रहे.
बैंकिंग और वित्तीय शेयरों ने इस गिरावट का नेतृत्व किया. निफ्टी बैंक,प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक एवं फाइनेंशियल सर्विसेज के सूचकांक में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखी गई. सभी सेक्टर लाल निशान में दिख रहे हैं.
सेंसेक्स का हाल
क्यों आई गिरावट
गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखी गई. अमेरिकी वॉल स्ट्रीट बाजार का मेन इंडेक्स भरभरा गया. असल में अमेरिका के ट्रेजरी बॉन्ड के यील्ड में भारी बढ़त हुई है. यानी वहां ब्याज दरें बढ़ने के आसार बने हैं, इसकी चिंता में शेयर बाजार टूटा. अमेरिकी बाजार में टेक्नोलॉजी शेयर काफी टूट गए.
इसके असर से आज एशियाई और ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई. जापान का निक्केई 225 करीब 1.8 फीसदी टूट गया. इसके बाद सीरिया पर अमेरिकी एयरस्ट्राइक की खबरों से तो बाजार बिल्कुल पस्त ही हो गया.
गुरुवार को थी तेजी
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी रही थी. सुबह सेंसेक्स 426 अंकों की तेजी के साथ 51,207.61 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 605 अंकों की उछाल के साथ 51,386.12 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 257.62 अंकों की तेजी के साथ 51,039.31 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 80 अंकों की तेजी के साथ 15,079.85 पर खुला और थोड़ी देर में 188 अंकों की तेजी के साथ 15,170.85 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 115.35 अंकों की तेजी के साथ 15,097.35 पर बंद हुआ.