Advertisement

शेयर बाजार आज गुलजार, BSE सेंसेक्स फिर 51 हजार के पार

बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 262 अंकों की तेजी के साथ 50,899.58 पर खुला. दोपहर 2.43 बजे के आसपास सेंसेक्स 435 अंकों की उछाल के साथ 51,072.61 पर पहुंच गया. इस साल 12 मार्च के बाद पहली बार आज सेंसेक्स ने 51 हजार का स्तर पार किया है. 

शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: PTI) शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: PTI)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST
  • सेंसेक्स हरे निशान में, 51 हजार के पार पहुंचा
  • 12 मार्च के बाद आज फिर सेंसेक्स ने छुआ ये आंकड़ा

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार गुलजार रहा. बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 262 अंकों की तेजी के साथ 50,899.58 पर खुला. दोपहर 2.43 बजे के आसपास सेंसेक्स 435 अंकों की उछाल के साथ 51,072.61 पर पहुंच गया. इस साल 12 मार्च के बाद पहली बार आज सेंसेक्स ने 51 हजार का स्तर पार किया है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 379.99 अंकों की तेजी के साथ 51,017.52 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49 अंकों की तेजी के साथ 15,257.05 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 93 अंकों की तेजी के साथ 15,301.45 पर बंद हुआ. दोपहर 2.44 बजे के आसपास निफ्टी 15,319.90 तक पहुंच गया. गौरतलब है कि निफ्टी का अभी तक का ऑल टाइम हाई स्तर 15,431.75 है.

आईटी, कंज्यूमर, ऑटो और फाइनेंस शेयरों में खरीदारी, जबकि मेटल शेयरों में बिकवाली देखी गई. करीब 1913 शेयरों में तेजी और 1146 में गिरावट देखी गई. 

Sensex Chart

चर्चा में रहे आज ये शेयर 

ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर में आज 4 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. आदित्य बिड़ला समूह की इस कंपनी ने मार्च तिमाही में 2,616.64 करोड़ रुपये का जबरदस्त मुनाफा कमाया है, जो कि एक साल पहले की अवधि के मुकाबले 13.3 फीसदी ज्यादा है. 

इसी तरह इमामी के शेयर में भी आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. कंपनी की मार्च तिमाही का नतीजा का बहुत अच्छा रहा है. कंपनी ने इस दौरान 87.73 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान हुए मुनाफे से करीब 37.2 फीसदी ज्यादा है. 

Advertisement

मंगलवार को सपाट बंद हुआ था बाजार 

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार सुबह हरे निशान में खुला था, लेकिन दोपहर 1.45 बजे के बाद यह टूट गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 271 अंकों की तेजी के साथ  50,922.32 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 14.37 अंक ​की गिरावट के साथ 50,637.53 पर बंद हुआ. 

दूसरी तरफ, निफ्टी 10.75 अंक की बढ़त के साथ 15,208.45 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 94 अंक की तेजी के साथ 15,291.75 पर खुला और दोपहर 2.25 बजे के आसपास 34 अंक टूटकर 15,163 पर पहुंच गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement