
भारतीय शेयर बाजार आज सुबह हरे निशान में खुला था, लेकिन थोड़ी देर के बाद ही यह लाल निशान में पहुंच गया. खराब ग्लोबल संकेतों की वजह से बाजार धड़ाम है. सुबह 10.45 बजे के आसपास बजे के आसपास सेंसेक्स 776 अंक टूट गया.
सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 95 अंक की तेजी के साथ 52,673.69 पर खुला. सुबह 10.45 बजे के आसपास सेंसेक्स 776 अंक टूटकर 51,802.73 तक चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 135.05 अंक की गिरावट के साथ पर 52,443.71 बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का निफ्टी 15 अंक की बढ़त के साथ 15,761.55 पर खुला, लेकिन थोड़ी देर में लाल निशान में पहुंच गया. सुबह 10. 46 बजे के आसपास निफ्टी 233 अंक 15,513 टूटकर तक चला गया. निफ्टी में 30 अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी गिरावट आई है. कारोबार के अंत में निफ्टी 37.05 अंक की गिरावट के साथ 15,709.40 पर बंद हुआ.
खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार का मूड बिगड़ा है. कईअंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी देखा गया. फाइनेंशियल और ऑटोमोबाइल सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
Zomato में गिरावट
फूड डिलीवरी कंपनी Zomato का अब स्वाद बिगड़ता दिख रहा है. शानदार लिस्टिंग के बाद इसके शेयर पिछले दो दिन से टूट रहे हैं. कंपनी के शेयरों में बुधवार को भी लगातार दूसरे दिन 6 फीसदी की गिरावट आई है. इससे पहले दमदार लिस्टिंग शुक्रवार और सोमवार को कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी थी. सोमवार 26 जुलाई को BSE पर Zomato के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी आई थी. इसके पहले 23 जुलाई शुक्रवार को दमदार लिस्टिंग के बाद इंट्रा डे में कंपनी के शेयरों ने 143 रुपये की ऊंचाई भी छुई थी. आज बीएसई पर कारोबार के अंत में जोमैटो 131.60 रुपये पर बंद हुआ.
रुपया मजबूत
रुपये की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे मजबूत होकर 74.43 के स्तर पर खुला. मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे टूटकर 74.47 के स्तर पर बंद हुआ था.