Advertisement

होली से पहले शेयर बाजार में हरियाली, टाटा ग्रुप के शेयरों में उछाल

कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 529 अंकों की तेजी के साथ 48,969.25 पर खुला. सुबह 9.20 के आसपास यह 604 अंकों की उछाल के साथ 49,044.44 पर पहुंच गया. टाटा समूह की कंपिनयों के शेयर चढ़ गए.

शेयर बाजार में तेजी शेयर बाजार में तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी
  • इसके पहले दो दिन तक थी गिरावट
  • ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेत

लगातार दो दिन तक भारी गिरावट का सामना करने के बाद हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 529 अंकों की तेजी के साथ 48,969.25 पर खुला. सुबह 9.20 के आसपास यह 604 अंकों की उछाल के साथ 49,044.44 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 568.38 अंकों की तेजी के साथ 49,008.50 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 182 अंकों की तेजी के साथ 14,506 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 182.40 अंकों की तेजी के साथ 14,507.30 पर बंद हुआ. सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में रहे. निफ्टी मेटल इंडेक्स में 3.6 फीसदी की तेजी आई. 

आज कल्याण ज्वैलर्स की शेयर बाजार में लिस्ट‍िंग हुई. वहीं आज बार्बेक्यू नेशन का इश्यू बंद हुआ. एनएसई में करीब 1633 शेयरों में तेजी और 1283 शेयरों में गिरावट आई. 

टाटा समूह के शेयर 6 फीसदी तक चढ़े 

सुप्रीम कोर्ट ने टाटा समूह के पक्ष में फैसला देते हुए आज सायरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाने के टाटा सन्स के फैसले को सही ठहराया. इस आदेश के आने के बाद टाटा समूह की कंपिनयों के शेयर चढ़ गए. टाटा स्टील के शेयर तो 6.59 फीसदी तक चढ़ गए. टाटा पावर के शेयर करीब 5 फीसदी चढ़ गए. 

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजार से अच्छे संकेत 

अमेरिका और एश‍ियाई बाजारों से अच्छे संकेत मिले हैं. कल के कारोबार में अमेरिका में DOW 200 अंक चढ़कर बंद हुआ था. एशिया में भी मजबूती है. SGX NIFTY भी करीब 1 फीसदी से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा था. 

गुरुवार को आई थी भारी गिरावट 

शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट का दौर था. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 21 अंक की तेजी के साथ 49,201.98 पर खुला. लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद सेंसेक्स 944 अंक टूटकर 48,236.35 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740.19 अंकों की तेजी के साथ 48,440.12 पर बंद हुआ. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 14,570 पर खुला और दोपहर 1 बजे के बाद 285 अंक टूटकर 14,264 तक पहुंच गया. निफ्टी कारोबार के अंत में 159.30 अंकों की गिरावट के साथ 14,390.10 पर बंद हुआ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement