Advertisement

Share Market today: सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, तत्व चिंतन का IPO आज खुला 

BSE सेंसेक्स 86 अंक की तेजी के साथ 53,244.40 पर खुला और सुबह 9.45 बजे के आसपास नई रिकॉर्ड ऊंचाई  53,290.81 तक पहुंच गया. स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी तत्व चिंतन फार्मा केम का आईपीओ आज यानी 16 जुलाई को खुल रहा है.

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड (फाइल फोटो: Getty Images) शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड (फाइल फोटो: Getty Images)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST
  • शेयर बाजार हरे निशान में खुला
  • आज तत्व चिंतन का आईपीओ खुला

शेयर बाजार में हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन काफी उतार-चढ़ाव रहा. सेंसेक्स-निफ्टी आज नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले. सेंसेक्स 86 अंक की तेजी के साथ 53,244.40 पर खुला और सुबह 9.45 बजे के आसपास नई रिकॉर्ड ऊंचाई  53,290.81 तक पहुंच गया. 

 शेयर बाजार सुबह हरे निशान में खुला, लेकिन बीच में सुबह 10.11 बजे के बाद यह लाल निशान में भी पहुंच गया था. इसके बाद दिन भर उतार-चढ़ाव जारी रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 18.79 अंक की गिरावट के साथ 53,140.06 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंक की तेजी के साथ 15,958.35 पर खुला और बढ़ते हुए नई रिकॉर्ड ऊंचाई 15,962.25 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी सपाट 15,923.40 पर बंद हुआ. फार्मा शेयरों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स ​नई रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा. 

तत्व चिंतन का आईपीओ आज खुला 

स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) का आईपीओ आज यानी 16 जुलाई को खुल रहा है. कंपनी की आईपीओ के जरिए बाजार से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. 17 और 18 जुलाई को शनिवार और रविवार होने से यह 20 जुलाई तक खुला रहेगा. तत्व चिंतन फार्मा केम के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1073-1083 रुपये तय किया गया है. 

जोमैटो आईपीओ का ये है हाल 

Advertisement

जोमैटो का आईपीओ आज बंद हुआ है. आज बंद होने तक यह 38.25 गुना सब्सक्राइब्ड हो चुका है. कंपनी ने 71.92 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए हैं. 

गुरुवार को भी आई थी तेजी 

गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 64 अंक की तेजी के साथ 52,968.89 पर खुला था. लेकिन दोपहर में सेंसेक्स 362 अंकों की तेजी के साथ 53,266 पर चला गया. कारोबार के अंत में भी रिकॉर्ड बनाते हुए सेंसेक्स पहली बार  53,158.85 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 20 अंक की तेजी के साथ 15,872.15 पर खुला और दोपहर में नई रिकॉर्ड ऊंचाई 15,952.35 पर पहुंच गया. निफ्टी ने बंदी में पहली बार 15,900 का आंकड़ा पार किया और 15,924 पर बंद हुआ. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement