Advertisement

शेयर बाजार में गिरावट के बीच पारस डिफेंस की शानदार लिस्ट‍िंग, 171% प्रीमियम पर खुला 

Share Market today: शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद पारस डिफेंस के आईपीओ (Paras Defence IPO) की आज शानदार लिस्ट‍िंग हुई है. यह अपने इश्यू प्राइस से 171 फीसदी प्रीमियम पर खुला है. 

पारस डिफेंस की शानदार लिस्ट‍िंंग (फाइल फोटो) पारस डिफेंस की शानदार लिस्ट‍िंंग (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • पारस डिफेंस के IPO की शानदार लिस्ट‍िंग
  • सेंसेक्स 360.78 अंकों की गिरावट के साथ बंद

भारतीय शेयर बाजार आज लाल निशान में है. इसके बावजूद पारस डिफेंस के आईपीओ (Paras Defence IPO) की आज यानी शुक्रवार को शानदार लिस्ट‍िंग हुई है. यह अपने इश्यू प्राइस से 171 फीसदी प्रीमियम पर खुला है. 

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 237अंकों की गिरावट के साथ 58,889.77 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 360.78 अंकों की गिरावट के साथ 58,765.58 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 87 अंक टूटकर 17,531.90  पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 86.10 अंक की गिरावट के साथ 17,532.05 पर बंद हुआ.

Advertisement

इतना हुआ मार्केट कैप  

पारस डिफेंस (Paras Defence and Space Technologies) का इश्यू प्राइस 175 रुपये था और आज यह बीएसई पर 475 रुपये पर लिस्ट हुआ. एनएसई पर यह 469 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इसकी वजह से कंपनी की बाजार पूंजी बढ़कर 1,945.13 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. यही नहीं खुलने के बाद यह जब 498.75 रुपये तक चला गया तो इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाना पड़ा. 

IPO को मिला था शानदार रिस्पांस 

यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 से 23 सितंबर तक खुला था. मुंबई मुख्यालय वाली इस कंपनी के आईपीओ को 304.26  गुना का शानदार सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था. कंपनी के आईपीओ का आकार तो 171 करोड़ रुपये ही था, लेकिन इसके लिए निवेशकों ने 38,000 करोड़ रुपये तक जमा कर दिया. 

डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी Paras Defence के IPO ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. पारस डिफेंस के IPO का रिटेल निवेशक का हिस्सा 112 गुना भरा था. सबसे ज्यादा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर यानी NII का हिस्सा 927 गुना सब्सक्राइब हुआ. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 169 गुना भरा था. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement