Advertisement

शेयर बाजार में अभी से दिवाली का जश्न! सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने के ऐलान के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की जबरदस्त शुरुआत हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 380 अंकों की उछाल के साथ 42,273 पर खुला. दोपहर में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 42,598.64 का नया रिकॉर्ड बनाया.  इसी तरह निफ्टी 12,458.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया.

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 09 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • US में बाइडेन की जीत के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी
  • सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, बनाया ऊंचाई का नया रिकॉर्ड
  • सकारात्मक संकेत से सेंसेक्स में 704 अंकों उछाल देखा गया

शेयर बाजार ने सोमवार को लगातार कई रिकॉर्ड बनाए. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने कई बार ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाया. पहले सुबह सेंसेक्स की ऐतिहासिक ऊंचाई 42,566.34 की बनी, फिर दोपहर में उसने 42,598.64 का नया रिकॉर्ड बनाया, इसके कुछ ही देर बाद फिर सेंसेक्स ने 42,645.33 की न​ई ऐतिहासिक ऊंचाई हासिल की.अंत में सेंसेक्स 704.37 की भारी उछाल के साथ 42,597.43 पर बंद हुआ. यह सेंसेक्स का बंद होने का भी रिकॉर्ड स्तर है.

Advertisement

इसी तरह निफ्टी ने भी तीन बार ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया. निफ्टी ने आज 12,474.05 का रिकॉर्ड लेवल हासिल किया और अंत में बंद होने का भी रिकॉर्ड बनाते हुए 197.50 अंकों की तेजी के साथ 12,461.05 पर बंद हुआ. 

अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुने जाने के ऐलान के बाद सोमवार को ​एशियाई शेयर बाजारों और अमेरिका के वायदा बाजारों में तेजी देखी गई.  इसके बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की जबरदस्त शुरुआत हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 380 अंकों की उछाल के साथ 42,273 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 136 अंकों की उछाल के साथ 12,399 पर खुला. 

इन शेयरों में आयी तेजी 

बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में सिर्फ बजाज फिनसर्व, मारुति और आईटीसी को छोड़कर बाकी सभी 27 शेयर हरे निशान में देखे गये. बैंक और एनर्जी सेक्टर ने बढ़त का नेतृत्व किया और सभी सेक्टर सूचकांक हरे निशान में देखे गये. इन दोनों सेक्टर में 2-2 फीसदी की बढ़त देखी गयी. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 1-1 फीसदी की बढ़त देखी गयी. 

Advertisement
Sensex

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

पिछले हफ्ते भी आयी थी तेजी 

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बढ़त रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 553 अंक या 1.34 फीसदी की तेजी के साथ 41,893 अंक पर रहा.  इससे पहले, सेंसेक्स 14 जनवरी को रिकार्ड 41,952.63 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 143.25 अंक या 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 12,263.55 अंक पर ठहरा.

सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 2,278.99 अंक यानी 5.75 प्रतिशत जबकि निफ्टी 621.15 अंक यानी 5.33 प्रतिशत मजबूत हुआ है. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में जो बाइडेन के जीत की ओर बढ़ने की खबर से भारतीय शेयर बाजार उत्साहित दिखा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement