Advertisement

सेंसेक्स में 1272 अंकों की भारी गिरावट, सरकारी बैंकों के शेयर दबाव में 

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 21 अंक की तेजी के साथ 50,910 पर खुला था. लेकिन सुबह 10.15 के आसपास यह करीब 494 अंक टूटकर 50,395.48 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1145.44 अंक टूटकर 49,744.32 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार में भारी गिरावट शेयर बाजार में भारी गिरावट
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • हफ्ते के पहले दिन सपाट खुला शेयर बाजार
  • बाद में शेयर बाजार में आई गिरावट
  • BSE सेंसेक्स 1272 अंक तक टूट गया

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार सपाट खुले और थोड़ी ही देर में टूट गए. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 21 अंक की तेजी के साथ 50,910 पर खुला था. लेकिन सुबह 10.15 के आसपास यह करीब 494 अंक टूटकर 50,395.48 तक पहुंच गया. दोपहर में शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ती गई. कारोबार के अंत से पहले 3.25 बजे के आसपास सेंसेक्स 1272 अंक टूटकर 49,617.37 पहुंच गया. 

Advertisement

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1145.44 अंक टूटकर 49,744.32 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18 अंक की तेजी के साथ 14,999.05 पर खुला और सुबह 10.15 के आसपास 127 अंक टूटकर 14,854.85 तक पहुंच गया. दोपहर 3.25 बजे के आसपास निफ्टी 346 अंक टूटकर तक 14,635.05 तक पहुंच गया. निफ्टी 306.05 अंकों की गिरावट के साथ 14,675.70 पर बंद हुआ. 

क्यों आई गिरावट 

कोरोना के नए मामलों से कई देशों में नए प्रतिबंध बढ़ने और कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से बाजारों का सेंटिमेट डाउन हो गया है. F&O की मंथली एक्सपायरी वाले हफ्ता होने की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव और बढ़ गया है. तेजी के अगुआ रहने वाले एफपीआई के निवेश प्रवाह में भी कमी आई है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर जोख‍िम बढ़ा है. 

ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों में जमकर बिकवाली देखी गई. पीएसयू बैंकों पर दबाव दिखा .पंजाब नेशनल बैंक का शेयर करीब 4.75 फीसदी टूटकर 40 रुपये पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में पीएनबी का शेयर 2.14 फीसदी की गिरावट के साथ 41.15 पर बंद हुआ. इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 3.75 फीसदी टूटकर 385 रुपये के आसपास पहुंच गया. अंत में एसबीआई का शेयर 2.45 फीसदी टूटकर 389.55 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इन शेयरों में आई गिरावट 

निफ्टी में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में टेक महिंद्रा, M&M, डॉ. रेड्डीज लैब्स, आईटीसी और इंडसइंड बैंक शामिल रहे. इसी तरह बढ़ने वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और ओएनजीसी शामिल रहे. इसी तरह ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा शेयरों में बिकवाली देखी गई. 

सेंसेक्स का हाल 

Sensex Close

रुपये में मजबूती 

रुपया सोमवार को 7 पैसे की मजबूती के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.58 पर खुला.गुरुवार को रुपया 72.65 पर बंद हुआ था. शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर करेंसी मार्केट का कारोबार बंद था. 

शुक्रवार को 51 हजार से नीचे बंद हुआ था सेंसेक्स 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन पर 435 अंक टूटकर 51,000 अंक से नीचे बंद हुआ. शुक्रवार को शेयर बाजारों की नरम शुरुआत हुई. बीच में इनमें मामूली बढ़त आई लेकिन अंत में यह गिरकर बंद हुए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15,000 अंक से नीचे रहा.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 434.93 अंक टूटकर 50,889.76 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 137.20 अंक गिरकर 14,981.75 पर बंद हुआ.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement