Advertisement

Share Market Today: सेंसेक्स 638 अंकों की तेजी के साथ बंद, अडानी ग्रुप के शेयर उछले

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)  का सेंसेक्स 296 अंकों की तेजी के साथ 52,494.56 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 638.70 अंकों की तेजी के साथ 52,837.21 पर बंद हुआ. 

शेेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो) शेेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी
  • सेंसेक्स 296 अंक बढ़कर खुला

बकरीद की छुट्टी के बाद आज यानी गुरुवार को खुले भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)  का सेंसेक्स 296 अंकों की तेजी के साथ 52,494.56 पर खुला. दोपहर 3.25 बजे के आसपास सेंसेक्स 669 अंकों की उछाल के साथ 52,867.26 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 638.70 अंकों की तेजी के साथ 52,837.21 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 104 अंकों की तेजी के साथ 15,736.60 पर खुला. दोपहर 3.25 बजे के आसपास निफ्टी 201 अंकों की उछाल के साथ 15,834.80 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 191.95 अंकों की तेजी के साथ 15,824.05 पर बंद हुआ. 

एफएमसीजी के अलावा बाकी सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में देखे गए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.5 फीसदी का उछाल आया.  

अडानी समूह के शेयरों में शानदार तेजी 

आज अडानी समूह की सभी 6 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. अडानी एंटरप्राइजेज में 3.59 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 2.82 फीसदी,अडानी पावर में 4.89 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन में 4.63 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 4.62 फीसदी और अडानी टोटल गैस में करीब 5 फीसदी की तेजी आई. 

ग्लैंड फार्मा में उछाल 

Advertisement

अच्छे तिमाही नतीजों की वजह से ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) के शेयर में बढ़त देखी गई. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11.83 फीसदी बढ़कर 350.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसकी वजह से आज ग्लैंड फार्मा का शेयर करीब 9.62 फीसदी की तेजी के साथ 4168 तक चला गया. अंत में कंपनी के शेयर 8.98 फीसदी तेजी के साथ 4143.60 पर बंद हुए. 

हैवेल्स में तेजी 

इलेक्ट्र‍िक इक्विपमेंट कंपनी हैवेल्स (Havells) ने शानदार तिमाही नतीजा दिखाया है. कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में मुनाफा 268.5 फीसदी बढ़कर 235.78 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसकी वजह से आज कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई. इसकी वजह से आज हैवेल्स के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा मजबूती के साथ 1184 रुपये तक चले गए. अंत में कंपनी के शेयर करीब 4.35 फीसदी की तेजी के साथ 1151.45 पर बंद हुए. 

रुपया मजबूत

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की मजबूती के साथ 74.43 पर खुला. मंगलवार को यह  74.61 पर बंद हुआ था. ईद-उल-अजहा की वजह से बुधवार को मुद्रा बाजार बंद था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement