Advertisement

शेयर बाजार आज गुलजार, हिंदुजा समूह वाले इंडसइंड बैंक में भारी गिरावट 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 272 अंकों की तेजी के साथ 52,121.58 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 382.95 अंकों की उछाल के साथ 52,232.43 पर बंद हुआ. आज हिंदुजा समूह की हिस्सेदारी वाले इंडसइंड बैंक IndusInd Bank के शेयर 6 फीसदी तक टूट गए. 

शेयर बाजार हरे निशान में (फाइल फोटो: PTI) शेयर बाजार हरे निशान में (फाइल फोटो: PTI)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • शेयर बाजार आज हरे निशान में रहा
  • इंडसइंड बैंक के शेयर 6% टूटे

करीब दो दिनों की सुस्ती के बाद आज भारतीय शेयर बाजार गुलजार दिख रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 272 अंकों की तेजी के साथ 52,121.58 पर खुला. सुबह 9.42 बजे के आसपास सेंसेक्स 391 अंकों की उछाल के साथ 52,240.61 पर पहुंच गया. आज हिंदुजा समूह की हिस्सेदारी वाले इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयर 6 फीसदी तक टूट गए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 382.95 अंकों की उछाल के साथ 52,232.43 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने आज 79 अंक की तेजी के साथ 15,655.55 से शुरुआत की.  सुबह 9.30 बजे के आसपास निफ्टी 117 अंकों की उछाल के साथ 15,693.15 पर पहुंच गया. ​​कारोबार के अंत में निफ्टी 114.15 अंकों की तेजी के साथ 15,690.35 पर बंद हुआ. 

नए किरायेदारी कानून को मंजूरी मिलने की वजह से आज बीएसई रियल्टी इंडेक्स में तेजी आई है. मेटल, एफएमसीजी, एनर्जी और बैंकिंग जैसे सेक्टर में खरीदारी देखी गई. फार्मा शेयरों पर दबाव देखा गया. 

क्यों टूटे इंडसइंड बैंक के शेयर 

हिंदुजा समूह के नियंत्रण वाले इंडसइंड बैंक के शेयर आज 6 फीसदी तक टूट गए. एक साल पुरानी ऐसी रिपोर्ट सामने आ गई है कि केमन आइलैंड ने हिंदुजा का बैंक लाइसेंस रद्द कर दिया है. इस खबर की वजह से ही भारत में इंडसइंड बैंक के शेयर टूट गए. 

Advertisement

आज 3 जून, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 6 फीसदी टूट गए. बैंक के शेयर आज 6 फीसदी टूटकर 964.75 रुपये तक चले गए. कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक 2.15 फीसदी टूटकर 1005.85 पर बंद हुआ. 

हिंदुजा ब्रदर्स हैं प्रमोटर

गौरतलब है कि इंडसइंड बैंक के प्रमोटर हिंदुजा ब्रदर्स हैं जिनका स्विट्जरलैंड के जेनेवा मुख्यालय वाले हिंदुजा बैंक पर भी नियंत्रण है. पिछले साल मई में केमन आइलैंड के मॉनेटरी अथॉरिटी ने हिंदुजा बैंक का लाइसेंस इस आधार पर कैं​सल कर दिया कि इसमें मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कई मानकों का सही तरीके से पालन नहीं किया गया है.

हिंदुजा बैंक की स्थापना 1978 में हुई थी और यह 1994 में स्विट्जरलैंड के सरकार के रेगुलेशन वाला बैंक बना. जेनेवा के अलावा इस बैंक के दफ्तर चेन्नई, दुबई, लंदन, मॉरीशस, पेरिस और न्यूयॉर्क में भी हैं. 

रुपया मजबूत 

आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.91 पर बंद हुआ. रुपया आज 8 पैसे की कमजोरी के साथ 73.16 पर खुला. बुधवार को रुपया पर 73.08 बंद हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement