Advertisement

उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 450 अंक टूटा 

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 185 अंक टूटकर 51,749.10 पर खुला था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54 अंक टूटकर 15,520 पर खुला था. दोपहर 1.16 बजे के आसपास सेंसेक्स 450 अंक टूटकर 51,450.58 पर पहुंच गया. 

शेयर बाजार आज सपाट रहा (फाइल फोटो: PTI) शेयर बाजार आज सपाट रहा (फाइल फोटो: PTI)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव दौर रहा
  • अंत में सेंसेक्स एवं निफ्टी सपाट बंद हुए

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को उतार-चढ़ाव का रुख रहा और अंत में बाजार सपाट बंद हुआ. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 185 अंक टूटकर 51,749.10 पर खुला था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 54 अंक टूटकर पर 15,520 पर खुला था. 

दोपहर 1.16 बजे के आसपास सेंसेक्स 450 अंक टूटकर 51,450.58 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेसेंक्स 85.40 अंक की गिरावट के साथ 51,849.48 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 1.35 अंक की मामूली बढ़त के साथ 15,576.20 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा. 

Advertisement

इन्फ्रा आईटी और एनर्जी सेक्टर में खरीदारी देखी गई, जबकि बैंक, Autoऔर मेटल सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट आई. 

भारतीय रुपया टूटकर बंद 

बाजार में आज मुनाफावसूली देखने को मिली, हालांकि आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. निफ्टी निचले स्तर से 130 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बैंक नीचे से 320 प्वाइंट सुधरकर बंद हुआ. भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटकर 72.90 पर बंद हुआ.

ITC के शेयर टूटे

सिगरेट सहित दूसरे FMCG प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ITC के मार्च तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहे और कंपनी के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 1.3% की गिरावट आई, जबकि इसके रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है. इससे शेयर बाजार में आज ITC के स्टॉक्स में 2.5% से अधिक की गिरावट आई. आज इसका शेयर 2.88% टूटकर 209.00 रुपये पर बंद हुआ. जबकि पिछले सत्र में कंपनी के शेयर 215.25 रुपये पर बंद हुए थे.  

Advertisement

मंगलवार को बाजार में थी सुस्ती 

मंगलवार को भी शेयर बाजार की शुरुआत निफ्टी की रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ हुई, इससे लगा कि निवेशकों को जीडीपी के आंकड़ों से बहुत निराशा नहीं है. लेकिन बाद में बाजार में उतार-चढ़ाव आ गया. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 130 अंकों की तेजी के साथ 52,067.51 पर खुला. सुबह 9.40 के आसपास सेंसेक्स बढ़ते हुए  52,228.65 पर पहुंच गया. सुबह 10.18 के बाद इसमें उतार-चढ़ाव होने लगा.  कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2.56 अंक की गिरावट के साथ 51,934.88 पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 47 अंक की तेजी के साथ 15,629 पर खुला और सुबह 9.42 के आसपास  बढ़ते हुए 15,660.75 तक पहुंच गया. यह निफ्टी का ऊंचाई का अब तक का एक रिकॉर्ड है. लेकिन सुबह 10.15 बजे के बाद यह लाल निशान में पहुंच गया और इसमें उतार-चढ़ाव होने लगा. कारोबार के अंत में निफ्टी 7.95 अंक टूटकर 15,574.85 पर बंद हुआ. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement