
उतार-चढ़ाव के बीच आज भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) हरे निशान में बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने आज ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम किया. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) की शुरुआत आज 59 अंकों की तेजी के साथ 54,461.31 पर हुई. कारोबार के दौरान बढ़ते हुए सेंसेक्स 377 अंकों की उछाल के साथ 54,779.66 पर पहुंच गया जो सेंसेक्स का अब तक ऑलटाइम हाई स्तर है.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 151.81 अंकों की तेजी के साथ 54,554.66 पर बंद हुआ. दोपहर 2.10 बजे के आसपास सेंसेक्स थोड़ी देर के लिए लाल निशान में भी चला गया था.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) सुबह 16 अंक की तेजी के साथ 16,274.80 पर खुला था. कारोबार के दौरान बढ़ते हुए निफ्टी 16,359.25 तक चला गया था, जो इसकी ऊंचाई का अब तक का एक रिकॉर्ड है. कारोबार के अंत में निफ्टी 21.85 अंकों की तेजी के साथ 16,280.10 पर बंद हुआ.
सेक्टरवार देखें तो आईटी के अलावा अन्य भी सेक्टर लाल निशान में देखे गए. निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक इंडाइसेज में 2-2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई.
बढ़ने वाले प्रमुख शेयर
एनएसई में करीब 679 शेयरों में तेजी और 2401 शेयरों में गिरावट आई. निफ्टी में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, कोटकमहिंद्रा बैंक और एमऐंडएम शामिल रहे. इसी तरह गिरने वाले प्रमुख शेयरों में श्री सीमेंट, JSW स्टील, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प और इंडियन ऑयल शामिल रहे.
रुपया नरम
भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की नरमी के साथ 74.43 पर बंद हुआ. सुबह रुपया 15 पैसे की नरमी के साथ 74.41 पर बंद हुआ था. सोमवार को रुपया 74.26 पर बंद हुआ था.